नेशनल चैम्बर: विद्युत मासिक शिविर का आयोजन सम्पन्न।



 अधिकांश शिकायतों का हुआ निस्तारण।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:02 सितम्बर,सायं 4.00 बजे टोरेन्ट पावर लि.के शंकर स्क्वायर प्लाजा,जीवनी मंडी, आगरा स्थित कार्यालय में चैम्बर के साथ मासिक विद्युत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चैम्बर के सदस्यों एवं अन्य विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा भेजी गई शिकायतों  को नेशनल चैम्बर के विद्युत प्रकोष्ठ के चेयरमैन विष्णु भगवान अग्रवाल द्वारा टोरेंट पावर लि. एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अधिकारियों के समक्ष प्रेषित किया गया।

चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि अधिकांश शिकायतों (14-15) को बैठक में निस्तारित कर दिया गया है। 

शेष शिकायतें जैसे पुरानी बकाया राशि एवं टीडीएस एरियर की शिकायतों को शीघ्र निस्तारित हेतु टोरेंट पावर एवं दक्षिणांचल के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है । बैठक बहुत ही सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

बैठक में टोरेंट पावर की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश देसाई, विमर्श पंडित, भूपेंद्र सिंह, सुश्री सिल्विया साहनी तथा दक्षिणांचल से एसडीओ विकास बघेल मौजूद रहे।

बैठक में चैम्बर से अध्यक्ष राजेश गोयल, विद्युत प्रकोष्ठ चेयरमैन विष्णु भगवान अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, सदस्यों में अपूर्व मित्तल, अनिल अग्रवाल, गिर्राज किशोर अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।