चलो बुलावा आया है,बाबा ने बुलाया है।
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: 23 सितम्बर,प्रातः 9 बजे फ़िरोज़ाबाद रोड स्थित मंडी समिति से श्री गोगाजी परिवार संगत आगरा।हजारों भक्तजनों के साथ बाबा श्री गोगाजी के दर्शन हेतु यात्रा ने गोगामेड़ी (जनपद हनुमानगढ़ - राजस्थान) को प्रस्थान किया। श्री गोगा जी परिवार के मुख्य संरक्षक अन्नूजी महाराज ने बताया कि यह यात्रा प्रति वर्ष की भांति बाबा श्री जाहरवीर जी (गोगाजी) के दर्शन हेतु आयोजित की गयी है।
वर्ष भर साधना करने के बाद एक बार भादों के महीने में बाबा श्री जाहरवीर के दर्शन करने का अलग ही महत्व है।
जो भक्तजन श्री गोगाजी परिवार से जुड़ें हैं उनके लिए भादों के महीने में पति-पत्नी के साथ दर्शन अनिवार्य हैं। श्री गोगाजी परिवार से हजारों भक्त स्थानीय शहरों/कस्बों जैसे आगरा, फ़िरोज़ाबाद, टूंडला, हाथरस, अलीगढ, मथुरा, किरावली, अछनेरा, शमसाबाद के अतिरिक्त नॉएडा, दिल्ली से इस यात्रा में सम्मिलित होते हैं। हालाँकि यू ट्यूब एवं ऑनलाइन तो देश के कोने कोने तथा विदेशों में भी भक्तजन इस परिवार जुड़ें है।
भक्तगण बताई गयी पूजा करके श्री गोगाजी जी के अनुग्रह का लाभ लेते रहते हैं। किसी भी प्रकार के कष्ट दूर होने बारे में उनके द्वारा कमेंट बॉक्स में लिख कर बताया जाता है तो हमें बहुत ख़ुशी होती है। जो भक्तजन श्री गोगाजी परिवार से जुड़े हैं वे बाबा श्री जाहरवीर की पूजा अर्चना नियमित रूप से करते हैं और साधना के अंतर्गत कुछ निर्धारित नियमों जैसे रात्रि के 12 बजे के बाद खाना पीना नहीं करना, प्रातः पूजा से पूर्व किसी प्रकार का खान न करना,श्री गोगाजी परिवार संगत आगरा से जुड़े साधकों के लिए मांसाहार एवं दारू का सेवन पूरी तरह निषेध है।
बाबा श्री जाहरवीर जी की पूजा के साथ साथ भक्तजनों को साधना के लिए भी प्रेरित किया जाता है। इस यात्रा में सभी साधक नग्न पैर जाते हैं। ठहरने,भोजन व पूजा अर्चना करने की व्यवस्था श्री गोगाजी परिवार द्वारा की जाती है।
श्री गोगाजी परिवार संगत आगरा के संस्थापक परम पूज्य बाबा श्री राधे श्याम जी भक्तजनों को उपदेश में सदैव परोपकार करने,दूसरों को कष्ट न पहुंचाने, वृद्ध मां -बाप सेवा करने, घर में खुशहाल वातावरण रखने, परिवार में प्रेमपूर्वक रहने आदि आदि गुणों को धारण करने के लिए सन्देश देते रहते थे। आज भी सभी भक्तजन परम पूज्य बाबा श्री राधे श्याम जी की सूक्ष्म उपस्थ्ति का अनुभव करते हैं और उनके द्वारा स्थापित नियमों का कड़ाई से पालन करते हैं। पूजा आदि कार्य भी अन्य तीर्थयात्रियों से हटकर परम पूज्य बाबा श्री राधेश्यामजी द्वारा बताये गए विधिं विधान से की जाती है जो बहुत ही सरल, सात्विकी एवं उर्ध्वगामी है।
गोगामेड़ी पहुंचकर सर्वप्रथम गुरु गोरखनाथ जी के विधि विधान से दर्शन किये जाते हैं उसके बाद बाबा श्री जाहवीर जी के दर्शन किये जाते हैं।
सभी भक्तजन अनुशासन में रहकर तपस्या करते हैं। यह यात्रा गोगामेड़ी से दिनांक 30 सितम्बर को आगरा को बापस आएगी। श्री गोगाजी परिवार के मुख्य परिव्राजक सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सँभालते हैं जिन्हें टीम के साथ अलग अलग जिम्मेदारियां दी गयीं हैं।
इस यात्रा में 12 बस एवं 50 निजी वाहन जा रहे हैं।
इस अवसर पर मीडिया समन्यवक टी.आर.सिंह ने कहा कि हम सभी भक्तजनों को सकुशल यात्रा हेतु शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ और कामना करता हूँ कि बाबा श्री जाहरवीर जी उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करें,उनके कष्टों का निवारण कर अपना अनुग्रह वरसाते हुए उन्हें खुशहाल जीवन प्रदान करें।
बाबा श्री जाहरवीर जी की यात्रा के अवसर पर मुख्य सरंक्षक अन्नू जी महाराज, गुरु प्रसाद, पूर्व प्रधान राकेश चौहान कोटा (हाथरस) वाले, प्रधान राकेश सिंह (सुसावली-हाथरस), पवन ठुकरेला(यूट्यूब/लाइव) अनिल गुप्ता (मीडिया प्रभारी), मोनू सिंह,मनोज सिंह , सुघड़ सिंह, जोगेन्दर सिंह, अरविन्द सिंह , सूरज सिंह , कौशल सिंह इंद्रपाल सिंह प्रधान भबीपुरा सौरभ अग्रवाल, गिरीश चंद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।