ओपीडी सेवा से गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम की सेवाओं का शुभारंभ


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : श्री चन्द्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट की ओर से स्थापित "गर्भाधान संस्कार एवं मैटरनिटी होम" सेवा ओपीडी से आज शूरू हो गई है। इसका उद्घाटन डिप्टी मुख्य चिकित्साधिकारी डा.पीयूष जैन,सेवार्थ संस्थान कैंसर व ट्रॉमा सेन्टर  ट्रस्ट फिरोजाबाद के अध्यक्ष पी.के जिन्दल एवं  "मुस्कान" संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि मगन,डा.अशोक गर्ग, हेल्प आगरा के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन,समाजसेवी बी.डी.अग्रवाल व ट्रस्ट के अध्यक्ष  अशोक एडवोकेट ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व लाला चन्द्रभान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनका आशीर्वाद लिया गया। सभी ने इस सेवा को एक अनूठी पहल बताते हुए इसके  प्रेरणास्रोत अशोक गोयल की सराहना की। भविष्य में इस प्रकल्प को राॅल मंडल बनने का विश्वास जताया तथा संस्कारवान,स्वस्थ व तेजस्वी सन्तान के लिए गर्भवती के लिए गर्भाधान संस्कार  का पालन करने पर जोर दिया। इस सेवा में अपना पूरा योगदान प्रदत करने का आश्वासन दिया।ओपीडी सेवा मात्र  50/ रू निर्धारित की गई  है। रविवार को छोड़कर रोजाना यह सेवा सायंकाल 3.30 से 6 बजे तक उपलब्घ होगी।  प्रसूति व महिला रोग विशेषज्ञ डा.सुरभि धाकरे गर्भवतियों को परामर्श देंगी। हर रविवार को अरविंदो सोसाइटी की डा.सुनीता गर्ग गर्भवतियों को गर्भधारण से लेकर प्रसूति तक हर माह के दौरान की योग शिक्षा व गर्भाधान संस्कार  प्रशिक्षण भी देगी। कार्यक्रम संचालन ट्रस्ट के रमेश चन्द अग्रवाल ने किया।

इस मौके पर योग परिवार,क्षेत्र बजाजा कमेटी,हेल्प आगरा,सत्यमेव जयते ट्रस्ट आगरा विकास मंच,अग्र माधवी महिला मंडल,लोक हितम ब्लड बैक, अमृतदायिनी चेरीटेबल ट्रस्ट,अग्रसेन सेवा सदन लोहामंडी,संजीवनी सहयोग ट्रस्ट के प्रतिनिधि तथा इस सेवा के सहयोगी व दानदाता मौजूद रहे।डाक्टर हर्षा माहेश्वरी,डा.रेखा गुप्ता,डॉ.पल्लवी,मुकेश जैन ,किशन अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे।अतिथियों का स्वागत निधि अग्रवाल , नरेन्द्र अग्रवाल, सीए अंकुर अग्रवाल, राजीव जैन, राकेश गर्ग, मनोज अग्रवाल नंदकिशोर गोयल ने किया। 

रिपोर्ट - असलम सलीमी