हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
दिल्ली। रफी मार्ग स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नयी दिल्ली के स्पीकर हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन को भारत रत्न लौह पुरुष ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एकता पुरस्कार’ 2025 से नवाजा गया है। यह अवार्ड श्री ज्ञान गंगोत्री विकास संस्था दिल्ली एवं राइट विजन हैंडीकैप वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने प्रदान किया। साथ ही कई अन्य हस्तियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यें के लिए सम्मानित किया गया है।
दिल्ली के अलावा पुणे (महाराष्ट्र) में भी जितेन्द्र बच्चन को सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मणिभाई देसाई मानव सेवा संस्थान द्वारा ‘सरदार वल्लभभाई पटेल हिंदू रत्न अवार्ड’ प्रदान किया गया। यह अवार्ड उनकी समाज सेवा के लिए दिया गया है और इसे जितेन्द्र बच्चन के स्थान पर साहित्यरत्न लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे सांस्कृतिक हॉल में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में दिल्ली के सत्य नारायण प्रधान ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राज्यसभा सदस्य मेधाताई विश्राम कुलकर्णी, संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर रवींद्र भोले एवं मैग्सेसे पुरस्कार विजेता पद्मश्री निर्लमाताई मिश्रा ने संयुक्त रूप से अवार्ड प्रदान करते हुए जितेन्द्र बच्चन के कार्यों को सराहा है।
पुणे के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल थे,जबकि दिल्ली में आयोजित समारोह के विशिष्ट अतिथि दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने की। संस्थापक बीके सिंह और वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। सभी लोगों ने सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद देश की हस्तियों को ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एकता पुरस्कार’ 2025 से पुरस्कृत किया गया।
विधूड़ी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के करीब-करीब सभी महापुरुषों के भवन दिल्ली में बने हैं लेकिन भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम का कोई भवन नहीं बना है। मैं भारत सरकार से मांग करता हूँ कि पटेलजी के नाम से नई दिल्ली में एक भवन का निर्माण किया जाए। इससे छात्र-छात्राओं को पढ़ने की सुविधा मिलेगी।
राज्यसभा सांसद कठेरिया ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एकता-अखंडता के लिए देश की कई प्रतिभाओं को आज यहां जो सम्मानित किया जा रहा है, उससे उन्हें और बेहतरीन कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। पत्रकारिता का क्षेत्र हो या समाजसेवा का, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल सदैव उनके लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। यह एक अच्छी शुरुआत है।
कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी, मानद महासचिव डॉ रानी सिंह, अखिल भारतीय गैर सरकारी संगठन से अरविंद पटेल, जुगल किशोर द्विवेदी, सुधाकर भारती, डॉ. संजीव कुमार, एलके गुप्ता, रंजना भारती, रश्मि कुमारी शर्मा, एडवोकेट ललन तिवारी, अमरेश कुमार, गौरी यादव, कवि मिथिलेश कुमार, रेवती रमण, श्रीमती राखी गुप्ता, जनार्दन पटेल आदि उपस्थित रहे।



