आगरा सेंट जॉर्जिस स्कूल यूनिट-2, को पहली बार,बालक-बालिका राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा सेंट जॉर्जिस स्कूल यूनिट-2 बाग मुज़फ़्फ़र खॉ आगरा को पहली बार,राष्ट्रीय बालक/बालिका फ़ुटबॉल टूर्नामेंट (अंडर-14 वर्ग) की मेज़बानी करने का मौक़ा मिला। इस राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट 2023-24 में अंडर 14 वर्ग कि 21 टीमें भाग ले रही हैं। 378 खिलाड़ी इस राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगे । जिसमें केरला, महाराष्ट्र गोवा, कर्नाटक , आँध्र-प्रदेश , तेलंगाना , पश्चिमी बंगाल , मध्य-प्रदेश , छत्तीसगढ़ , उड़ीसा , तमिलनाडु  तथा यू.ए. ई. (ओवरसीज़ ) की टीमें विद्यालय प्रांगण में आएंगी।

इस राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ  दिनांक 26.10.2023  शाम 5:00 बजे स्कूल प्रांगण में उद्घाटन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया जाएगा।

 इस राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मोस्ट रेवरेंट विजय कुमार नायक मॉडरेटर ऑफ़ द चर्च ऑफ़ नॉर्थ इंडिया ] स्कूल के चेयरमैन व आगरा के बिशप राइट रेवरेंट डाक्टर पी.पी हाबिल, बिशप ऑफ आगरा (सी एन आई)  एवं शहर के सम्मानित सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहेंगे। सभी टीमों का स्वागत रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया जाएगा,जिसमें विद्यालय के बालक/बालिकाएं मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां देंगे।

 देश के विभिन्न राज्यों के लोक-नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत चित्ताकर्षक ,विमोहक गीत सबका मन मोह लेंगे। इस उपलक्ष्य में आगरा के इतिहास में पहली बार स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एक बैग पाइपर बैंड बनाया गया । दिनांक 27.10.2023 को प्रातः 7 बजे पहली पाली का मैच खेला जाएगा । यह राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट पाँच दिन चलेगा । इन सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था व देखभाल स्कूल प्रांगण में की गई है । संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पॉल हाबिल की देख-रेख में किया जाएगा ।