हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: 01 अक्टूबर,रविवार को प्रातः 10 बजे पार्षद श्री मुरारी लाल गोयल जी के नेतृत्व में "एक घण्टा एक तारीख सफाई कार्यक्रम"बलकेश्वर स्थित संत राम कृष्ण कन्या महाविद्यालय से शुरू होकर बाल्मिक बस्ती क्षेत्र शिवपुरी कॉलोनी, ब्लॉक संख्या 4, 6 8, 10, 12, 14, 16, 18, 20 से अग्रसेन चौक होते हुए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर विश्राम हुई।
इस कार्यक्रम में वार्ड 91 बलकेश्वर के सम्मानित पुरुष और मातृशक्ति और युवाओं में बड़ा जोश था। जनसेवा का बड़ा भाव था बड़े उत्साह और उमंग से पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को हमारी सच्ची स्वच्छांजलि श्रमदान कार्यक्रम किया गया।
श्रमदान कार्यक्रम में उपस्थित अपर नगर आयुक्त श्री विकास सेन जी ZSOश्री महेंद्र सिंह सेनेटरी इंस्पेक्टर रचना गुप्ता,रविकांत चावला जी, सुधीर आर्य ,विश्वनाथ भारद्वाज, अर्जुन पंडित, कुमकुम उपाध्याय, मीनाक्षी शर्मा, प्रदीप चौहान, मयंक खंडेलवाल,खेमचंद, शिवकुमार गुप्ता आदि सफाई मित्र उपस्थित थे।