अग्रवाल युवा संगठन बुन्दू कटरा द्वारा अग्रधाम सेवा सदन में लगाया गया रक्तदान शिविर, 95 यूनिट रक्तदान किया।
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में अग्रवाल युवा संगठन बुन्दू कटरा व लोकहितम ब्लड बैंक, कमला नगर के साथ संयुक्त रुप से अग्रधाम सेवा सदन, सेवला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लेगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और 95 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर 11 लोगों ने नेत्रदान व दो सदस्य ने अंगदान का संकल्प पत्र भी भरा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक जीएस धर्मेश, संरक्षक वासुदेव मित्तल व मार्गदर्शक भगवान दास बंसल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने जो सेवा की प्रेरणा दी उसका निर्वहन वैश्य समाज बखूबी कर रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहन लाल बंसल, राकेश कुमार गोयान, दिनेश कुमार अग्रवाल, संजय सिंघल, संदीप मित्तल, पवन कुमार बंसल, देवेंद्र कुमार अग्रवाल, सतीश गर्ग, राकेश मंगल, विकास गोयल, किशोर गोयल, दीपक अग्रवाल, उमेश बंसल, विष्णु दयाल बंसल, कल्याण प्रसाद मंगल, रमेश चंद मित्तल, उमेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में 150 से अधिक बच्चों ने लिया भाग।
आगरा। महाराजा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए टैगोर बाल निकेतन स्कूल डिफेन्स एस्टेट में सामान्य ज्ञान व चित्रकला व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें समाज के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विजेता प्रतिभागियों को 15 अक्टूबर को अग्रसेन जयन्ती महोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा।