आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त के सेवा निवृति पर,भावुक हुए अधीनस्थ



− संयुक्त आयुक्त आगरा जोन राजेश मणि त्रिपाठी का आयोजित हुआ सेवा निवृति समारोह। 

− प्रदेश के हर जिले से पहुंचे सहकर्मी और अधिनस्थ,रुंधे कंठ से संयुक्त आयुक्त ने दिया आभार।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। जो दिया उसका धन्यवाद नहीं हो सकता और जो लिया उसके लिए दिल बस बार−बार आभार ही है कह उठता। सजल नेत्र और रुंधे कंठ से सहकर्मियों और अधीनस्थाें से विदा लेते हुए ये बातें कहीं आबकारी विभाग के संयुक्त आयुक्त आगरा जोन राजेश मणि त्रिपाठी ने। 

गुरुवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल रमाडा में आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त आयुक्त की सेवा निवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया। समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आबकारी विभाग के अधिकारी पहुंचे थे। सभी ने राजेश मणि त्रिपाठी के व्यवहार और कार्यशैली की प्रशंसा की। कुछ अधीनस्थ उनकी लेखनी के कायल दिखे तो कुछ उनकी उन्मुक्त मुस्कुराहट और व्यवहार के। 

विशिष्ट अतिथि पूर्व अपर आबकारी आयुक्त अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि पारिवारिक जीवन और कार्यस्थल के मध्य संतुलन बनाने की कला क्या होती है, इसकी सीख राजेश मणि त्रिपाठी जी का जीवन देता है। 

विजय यादव ने अपने मधुर कंठ से कुछ पल का है साथ, कुछ पल की है बात गीत को स्वर दिए। जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी ने अपने अधिकारी की विदाई को भीगे नेत्रों के साथ भावुक किया। उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से क्षमा याचना करते हुए कहा कि राजेश मणि त्रिपाठी जी हर किसी के साथ उसकी हर समस्या में खड़े रहे। यदि उनके बताए लक्ष्य की पूर्ति को पूर्ण करने में त्रुटि हुई हो तो क्षमा करें। 

कार्यक्रम में मंचासीन रहे उप आबकारी आयुक्त कानपुर अतुल श्रीवास्तव, उप आबकारी आयुक्त कानपुर महेश प्रसाद(सेनि.), जिला आबकारी अधिकारी गोपाल जी उपाध्यक्ष(सेनि.), संयुक्त आबकारी आयुक्त एसपी चौधरी, उप आबकारी अधिकारी झांसी सुनील कुमार सोनकर सहित जिला आबकरी अधिकारी फिरोजाबाद मनीष कुमार, हरिबाबू, आबकारी निरीक्षक मुरादाबाद सीबी सिंह, कृष्ण कुमार, राकेश मणि त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी, कानपुर प्रगल्भ लवानिया, जिला आबकारी अधिकारी बागपत नवीन कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक सुनील पांडे, उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ कुलदीप, अतुल श्रीवास्तव, सहायक आबकारी आयुक्त मुख्यालय संतोष श्रीवास आदि ने कार्य अनुभव एवं काव्य पाठ के माध्यम से अपने विचार रखे।

 कार्यक्रम का संचालन करते हुए धर्मेन्द्र नारायण ने कहा कि राजेश मणि त्रिपाठी ने आबकारी विभाग में 16 फरवरी 1994 को अपना कार्य सफर आरंभ किया था। विविध पदोन्नति एवं स्थानांतरण के बाद एक वर्ष पूर्व अक्टूबर 2022 में आगरा में पदासीन हुए थे।