श्री गोवर्धन महाराज,तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ,श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल ने मनाया गोवर्धन पूजन उत्सव



− श्रीमहालक्ष्मी मंदिर,बल्केश्वर में अन्नकूट और कढ़ी भात की प्रसादी का लिया दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने आनंद। 

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। 20 फुट के भव्य श्री गिर्राज जी महाराज के स्वरूप,आकर्षक रूप और भव्य अन्नकूट की प्रसादी का आनंद। जैसे आगरा फिर से बन गया अग्रवन और गोवर्धन महाराज के पूजन से धरती हुई पतित पावन। 

मंगलवार को बल्केश्वर स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर में श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा इसी मनोभाव के साथ गोवर्धन पूजन एवं अन्नकूट प्रसादी उत्सव आयोजित किया गया। मंदिर परिसर में बैलगाड़ी पर 20 फुट के गोवर्धन महाराज गोधन से बनाये गए। 

मुख्य अतिथि विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल, डीसीपी प्रोटोकॉल शिवराम यादव, एसीपी मयंक तिवारी, एसीपी राजेश कुमार सिंह सहित मंदिर ट्रस्टी सतीश कपूर, राम मोहन कपूर, अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने गिर्राज जी महाराज की आरती उतारी। पूंछरी के लौठा के जयकारों के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ पूजन किया। समिति के महामंत्री अशाेक सिंघल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, मनोज जैन, दिलीप बसंल,विशाल बिंदल,नीरज बांदिल,अमित अग्रवाल,अमित गुप्ता, पवन जैन, नीरज आदि ने व्यवस्था संभाली। अन्नकूट, पूड़ी, बाजरा का भात, कढ़ी चावल की प्रसादी का करीब 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।