सेन्ट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल एवं आगरा एमेच्योर खो-खो संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: विगत ‘अस्मिता’ खेलो इण्डिया खो-खो वूमेन लीग जो कि दिनांक 18.01.2024 से 21.01.2024 के मध्य,उत्तर प्रदेश के अतर्रा,बांदा के तथागत सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में आयोजित की गयी,जिसमें सब जूनियर केटेगरी में सेन्ट एन्ड्रूज सीनियर सेकेन्डरी स्कूल,आगरा की छात्रा खुशी गुप्ता के द्वारा इस टूर्नामेन्ट में उत्तर प्रदेश की टीम से आगरा का प्रतिनिधित्व किया व उनके अच्छे खेल के प्रदर्शन के आधार पर प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी श्रंखला में आगरा एमेच्योर खो-खो संघ के अध्यक्ष डॉ.गिरधर शर्मा के द्वारा सेन्ट एन्ड्रूज सी.के.स्कूल,कमला नगर के सभागार में खुशी गुप्ता व उनके प्रशिक्षकों उदय प्रताप सिंह, यश गोयल व विजय तिवारी का एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें खुशी गुप्ता व प्रशिक्षकों का मार्ल्यापण कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। 

संघ के सचिव पवन सिंह ने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि अच्छी लगन और मेहनत से खेल को आगे ले जाने कार्य  निश्चित ही उनके प्रदर्शन के आधार पर आने वाले समय में आगरा का प्रतिनिधित्व प्रदेशीय टीमों में और ज्यादा बढे़गा। सम्मान समारोह के दौरान संघ के उपाध्यक्ष के.पी. सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश सक्सैना, सुनील गौतम, विपिन अग्रवाल, ललित पराशर, विनीत सिंह, मनोज पाठक, उमाशंकर पाठक, संदीप चौधरी, राहुल सिकरवार, अजय सोलंकी व पुष्पेन्द्र यादव एवं  विद्यार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।