समानांतर ई डायरी द्वारा भारतीय अप्रवासी कवयित्री कादम्बरी आदेश के सम्मान में काव्य समारोह




हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा:लसमानांतर ई डायरी द्वारा भारतीय अप्रवासी कवयित्री कादम्बरी आदेश के सम्मान में काव्य समारोहसमारोह डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के संस्कृति भवन में आयोजित किया गया। आयोजन में कादम्बरी आदेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में अमेरिका यात्रा के समय जिस संगीतमय गीत की प्रस्तुति अमेरिका में दी थी,आज आगरा में उसकी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

समारोह की अध्यक्षता डॉ.राजेन्द्र मिलन ने की और प्रोफेसर लवकुश मिश्रा ने स्वागत किया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ.कुसुम चतुर्वेदी थीं। कुशल संचालन करते हुए डॉ.शशि गुप्ता ने कदम्बरी जी का परिचय दिया।

आमंत्रित कवियों में सुशील सरित,भारत आस्ट्रेलिया साहित्य सेतु के संस्थापक अनिल कुमार शर्मा,प्रकाश गुप्ता बेबाक, इं.सुरेन्द्र बंसल,पदमावती पदम,सुधा वर्मा,नीलम रानी गुप्ता एवं स्वेता सागर आदि ने समसामयिक रचनाएं सुनाकर उपस्थित प्रबुद्ध श्रोताओं को बार- बार तालियां बजाने को विवश कर दिया।

प्रो०लवकु़श मिश्रा ने डा० कुसुम चतुर्वेदी की पुस्तक “टूटते तटबंध” के शीर्षक को राम के जीवन से जोड़कर सुंदर व्याख्यान दिया।

कादम्बिनी आदेश के पति श्री विवेक शंकर आदेश  ने तबला वादन कर अपनी विशिष्ट कला शैली का परिचय दिया।

राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।