जीआरपी आगरा कैंट द्वारा जाली करेंसी बनाने वाले 25000/-रूपये के ईनामियां अभियुक्त गिरफ्तार

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: उ0प्र शासन की मंशा के अनुरूप अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार,पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज लखनऊ के निर्देशन में, पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे आदित्य लांग्हे के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में आपराधिक घटनाओ की रोकथाम एवं वांछित/इनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे प्रभावी चेकिंग अभियान के क्रम में थाना जीआरपी आगरा कैंट द्वारा जाली करेंसी बनाने वाले 25000/-रूपये के ईनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 

 थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पर मु0अ0सं0- 354/22 धारा 489A/489B/489C/489D IPC दिनांक 09.12.2022 को वादी उ0नि0 सर्वेश कुमार,निवासी आशा बिधुना,थाना अछल्दा, जिला औरैया (उ0प्र0) की लिखित तहरीर के आधार,जाली नोटों को बनाना व बाजार में चलन में लाने के सम्बन्ध में कलीमुल्ला काजी पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी वार्ड नं0 6,खटीको का मोहल्ला चौथ का बरवाड़ा,थाना चौथ का बरवाड़ा, जिला सवाई माधौपुर, राजस्थान आदि कुल 09 नफर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। प्रकाश में आये अभियुक्त बृजेश मौर्या पुत्र फूल सिंह मौर्या निवासी एस-11 चम्पा नगर गुर्जर की थड़ी चम्पा नगर थाना मानसरोवर, जनपद जयपुर, राजस्थान को पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा आदित्य लांग्हे द्वारा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में सर्विलांस सहित टीम का गठन किया गया तथा  पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा द्वारा उक्त अभियुक्त पर 25000/-रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया। गठित टीमों द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से जाली नोटों को बनाने व सप्लाई करने वाले ईनामियां अभियुक्त बृजेश मौर्या पुत्र फूल सिंह मौर्या निवासी एस-11 चम्पा नगर, गुर्जर की थड़ी चम्पा नगर, थाना मानसरोवर, जनपद जयपुर,राजस्थान को गिरफ्तार किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता :

1. बृजेश मौर्या पुत्र फूल सिंह मौर्या निवासी एस-11 चम्पा नगर गुर्जर की थड़ी चम्पा नगर थाना मानसरोवर जनपद जयपुर, (राजस्थान) 

सम्बन्धित अभियोग :

1. मु0अ0स0 354/22 धारा 489A/489B/489C/120B भादवि थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन 

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान :

दिनांक 29.02.2024  रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन 

पूछताछ विवरण :पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं नकली नोट छापने व सप्लाई करने का काम करता था तथा यूट्यूब के कमेन्ट बाक्स में नकली नोट के लेन देन हेतु अपना नंबर डाल देता था जिससे लोग मुझसे सम्पर्क कर नकली नोट ले जाते थे तथा बाजार में चलाते थे ।   

गिरफ्तार करने वाली टीम :

1. प्रभारी निरीक्षक श्री समर बहादुर सिंह थाना जीआरपी आगरा कैण्ट

2. निरी0 श्री राजीव कुमार  थाना जीआरपी आगरा कैण्ट 

3. उ0नि0 श्री अमित कुमार प्रभारी सर्विलांस जीआरपी अनुभाग आगरा  

4.है0का0 702 विनय कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट   

5.है0का0 1202 लोकेश कुमार थाना तीआरपी आगरा कैण्ट  

6.का0 115 नदीम सर्विलांस शाखा जीआरपी अनुभाग आगरा 

7.का0 815 आशीष कुमार सर्विलांस शाखा जीआरपी अनुभाग आगरा

रिपोर्ट- असलम सलीमी।