चैम्बर की गृह पत्रिका ’’नाचिक’’ के द्वितीय अंक का हुआ विमोचन



अंक में लगभग 9 माहों की गतिविधियों को किया गया है प्रदर्षित।

विशेषज्ञों द्वारा उद्योग/व्यापार के हित में लिखे गये हैं महत्वपूर्ण लेख।

हिंदुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा 19 मार्च,चैम्बर भवन में चैम्बर की गृह पत्रिका ’’नाचिक’’ के द्वितीय अंक का विमोचन चेम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में नाचिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन दिनेश कुमार जैन एवं समस्त सदस्यों द्वारा किया गया।

चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि इस द्वितीय अंक में पिछले लगभग 8-9 माहों में की गई गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया है। जो सदस्यों के लिए चैम्बर के प्रति एक महत्वपूर्ण संदेश होगा। 

नाचिक प्रकोष्ठ चेयरमैन दिनेश कुमार जैन ने बताया कि इस अंक को प्रकाशित करने में विषय सामग्री को समायोजित करने में विशेष ध्यान रखा गया है। उद्योग/व्यापार के लिए उपयोगी लेखों को ही सम्मिलित /समायोजित किया गया है।नाचिक प्रकोष्ठ के सदस्यों ने कहा कि यह अंक उद्योग व्यापार में उपयोगी सिद्ध होगा। 

विमोचन के अवसर पर अध्यक्ष राजेश गोयल,उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल,कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल,नाचिक प्रकोष्ठ चेयरमैन दिनेश कुमार जैन, नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल,सदस्य विवेक जैन,अशोक गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।