हिन्दुस्तान वार्ता। धर्मेन्द्र कुमार चौधरी
भाजपा ने प्रथम चरण का नामांकन खत्म होते ही चुनाव प्रचार तेज करने की तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मार्च को मेरठ में होने वाली पहली चुनावी रैली के साथ ही पार्टी, प्रचार का सिलसिला और तेज करेगी। केंद्र और प्रदेश के नेताओं की एक दिन में कई-कई रैलियां होंगी होंगीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उपमुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित अन्य नेता चुनावी इलाकों में प्रचार-प्रसार करेंगे। इसके लिए चार्टर और हेलीकॉप्टर बुक कर लिए गए हैं। प्रचार का प्लान तैयार है और हर सीट के लिए,रणनीति में जरूरी बदलाव किए जाएंगे। चर्चा है कि जयंत चौधरी भी पीएम मोदी के साथ मंच पर दिख सकते हैं
चुनावी तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को दिनभर चुनाव प्रबंधन से जुड़े 40 विभागों की बैठकें कीं। चुनावी सभाओं से जुड़े इंतजाम से लेकर भीड़ जुटाने की व्यवस्था तक,हैलीपैड की अनुमति से लेकर रैली के लिए वाहनों के प्रबंध सहित एक-एक बिंदु की समीक्षा की गई। संबंधित लोगों को जिम्मेदारियां भी दी गईं। सभी जगह बूथ सम्मेलन कराए जाएंगे। पार्टी विभिन्न जातियों के सामाजिक सम्मेलन भी करेगी। मीडिया और सोशल मीडिया टीम को लगातार सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।