संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय,बल्केश्वर में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन।



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा:संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर में दिनांक 20 मार्च को वार्षिकोत्सव पर अभिव्यक्ति- 2024(हमारी संस्कृति -हमारी धरोहर)समारोह का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री केशव देव शर्मा जी (प्रांतीय प्रचार विभाग प्रमुख,आर.एस.एस.),विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ पूनम सिंह (प्राचार्या ,बी.डी.के.महाविद्यालय आगरा), सचिव श्री मनमोहन चावला जी, डॉ.दीपक गोयल जी (चेयरमैन ,ज्ञान महाविद्यालय अलीगढ़),श्रीमती श्रीदेवी जी (सेवानिवृत डी.जी.पी.)श्री मुरारी लाल गोयल जी (पार्षद), पूजा गुप्ता जी(पार्षद),श्री महेंद्र गर्ग जीसी.ए.(मंत्री,सरस्वती शिक्षा परिषद)डॉ. रमेश खनेजा जी(ट्रस्टी)श्री रवीन्द्र तिवारी जी (प्रधानाचार्य,सरस्वती शिशु मंदिर कमलानगर )श्री कौशल शर्मा(प्रांतीय सदस्य,सरस्वती शिक्षा परिषद),श्री राजीव वर्मा जी (जिला महामंत्री ,यूटा आगरा),श्री मयंक दुआ जी(निदेशक,माउंट लिट्रा जी कॉन्वेंट स्कूल),श्री पंकज खंडेलवाल जी,महाविद्यालय निदेशक श्री रविकांत चावला जी,महाविद्यालय की ग्रुप निदेशक प्रिया कपूर,एवं प्राचार्या डॉ.मोहिनी तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। 

सचिव जी द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जी को माला- पटका पहना कर स्वागत, रामचरित मानस की प्रति एवं राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया और कार्यक्रम में आए हुए अन्य सम्मानित अतिथियों को भी सम्मानित किया गया और छात्राओं के समक्ष अतिथियों का परिचय दिया गया।प्राचार्या द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गई।छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गईं जिनमें रामायण नाटिका, युगल नृत्य-लव यू जिंदगी, मणिपुरी नृत्य,कठपुतली नृत्य,होली नृत्य, आदि प्रमुख रहे।

 पूनम सिंह जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि महाविद्यालय अपना वार्षिकोत्सव मना रहा है आप के रामायण मंचन को देखकर ऐसा लगता है कि हमारे आदर्श कौन हो,हमारी सोच कैसी हो,आप सभी प्रक्रतिस्वरूप हैं, आप सभी अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें,और आप सभी मोबाइल का दुरपयोग न करें और अपने पहनावे में शालीनता लाएं और अपने संस्कारों को ध्यान में रखे,सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने परिवार,महाविद्यालय का नाम रोशन करें और अखंड भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।

 कार्यक्रम की इस श्रृंखला में महाविद्यालय में वर्षभर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए।

 केशव देव शर्मा जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की ये छात्राएं कल की भावी नागरिक होंगी  और देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान देंगी अतः आप सभी चरित्रवान,संस्कारवान एवं ज्ञानवान बनने के साथ ही व्यवहार कुशल बने और समाज में समरसता लाएं और अपने पर्यावरण को हरा भरा ,स्वच्छ,शुद्ध बनाएं और यातायात व्यवस्था का पालन करें और अधिक से अधिक जल  बचाने का प्रयास करें और  सतत परिश्रम करते हुए अपने सपनों को साकार करें।

 उप प्राचार्या डॉ.सुषमा सत्संगी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया और कार्यक्रम का संचालन डॉ.पिंकी वर्मा एवं साधना गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।कार्यक्रम संयोजिका डॉ.रागिनी मित्तल एवं नीरोज यादव रहीं। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाया गया।

 कार्यक्रम के इस अवसर पर अन्य सम्मानित अतिथियों में श्री गिर्राज बंसल जी,श्री ब्रजेश शर्मा जी( विधि प्रभारी,स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन,यू.पी.),सोनिया गुंबर(प्रधानाचार्या,संत रामकृष्ण कन्या इंटर कॉलेज),चारु पटेल जी (प्रधानाचार्या,गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर आगरा) राखी शर्मा जी (प्रधानाचार्या,माउंट लिट्रा जी स्कूल),महाविद्यालय की संस्थापिका आशा चावला जी,अनु चावला जी(ट्रस्टी),सी.ए.रोहित दुआ जी (पूर्व अध्यक्ष, सिकाशा ),महाविद्यालय के ब्रजवानी के प्रमुख श्री संजीव जी,आर.के.राखी त्यागी जीएवं समस्त प्रवक्तागण की उपस्थिति सराहनीय रही।