मोदी जी के संकल्प,चार सौ पार,सीटों हेतु निकाली"मनोकामना कावड़ यात्रा"



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: मनोकामना कावड़ यात्रा, 2024 में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प "अबकी बार- 400 पार" सीटों को लेकर,मनोकामना कावड़ यात्रा निकाली गई, साथ ही आगरा से सांसद माननीय एसपी सिंह बघेल को आगरा से पुनःसांसद बनाए जाने की कामना को लेकर यह कावड़ यात्रा की गई।

आगरा से समाज सेविका रजनी अग्रवाल जी के पुत्र अंकुर अग्रवाल,अभिषेक सिंह द्वारा मनोकामना कावड़ यात्रा सोरों जी घाट से कावड़ लेकर आगरा कैलाश मंदिर स्थित जलाभिषेक किया। 

इस पुनीत अवसर पर सुल्तानगंज की पुलिया पर पार्षद मुरारी लाल गोयल जी एवं सुमन गोयल जी, उनके परिवार द्वारा शिव भक्ति एवं कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा में डॉ.महेश चौधरी, नीरज ठाकुर, श्रुति जग्गी, सोनिया आदि सभी शिव भक्त मौजूद रहे।