कैला देवी धाम व श्री महावीर जी तक चलाई जाए स्पेशल ट्रेन:मुरारी लाल गोयल 'पेन्ट'



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। पार्षद एवं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य समाजसेवी मुरारी लाल गोयल (पेन्ट) ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कैला देवी धाम करौली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाए। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद एवं मंडल रेल प्रबंधक आगरा को पत्र के माध्यम से अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि हर वर्ष चैत्र मास में राजराजेश्वरी मां कैला देवी धाम करौली में मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें उत्तर प्रदेश,राजस्थान के अलावा अन्य कई राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कैला देवी भवन,करौली,राजस्थान दर्शन करने के लिए जाते हैं।

 कैला देवी धाम करौली के लिए,दर्शन करने आगरा शहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं,लेकिन कैला देवी भवन तक जाने के लिए उनका कोई उचित साधन न होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।श्री गोयल ने रेलवे अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाते हुए कहा है कि कैला देवी धाम करौली जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए,श्री महावीर जी स्टेशन तक चैत्र मास में स्पेशल ट्रेन सुबह जाने के लिए तथा रात्रि में वापस आने के लिए व्यवस्था की जाए।