महफिल ए ग्यारवीं शरीफ व उर्स हज़रत सय्यद असगर अली शाह क़ादरी नियाज़ी रह.



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:(आस्ताना हजरत मैकश,खानकाह आलिया कादरिया नियाजिया) मेवा कटरा में शाही सैय्यद असगर अली शाह जाफ कटरी कादरीनिया ज़ी रहमतसोया अलैह का 121 जश्ने उर्स मुबारक अकीदत के साथ 22 मार्च 2024 को जुमे मुबारक मनाया गया। खानकाह के सज्जादा नशीन मोहम्मद अजमल अली शाह कादरी नियाजी की जेरे सरपरस्ती में जश्ने उर्स मुबारक की दावत की अदा की गई, बाद में नमाज उमरे कुरान खानी के बाद नमाजे असरे महफिल ए सिमा कव्वाली और रोजा इफ्तार का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद नमाज मगरिब लंगर तकसीम किया गया।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।