हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन की ओर से 7 अप्रैल रविवार को दि रमन ग्रांड,प्रतापपुरा चौराहे पर होली मिलन कार्यक्रम,आमसभा एवं संस्थापक स्व. श्री गोविंद अग्रवाल जी की स्मृति में वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित किया।समारोह में संगठन ने आगरा के प्रबुद्ध जनों को भी आमंत्रित किया, जिसमें श्री रामजीलाल सुमन राज्यसभा सांसद,श्री एसपी सिंह बघेल,के.राज्य मंत्री भारत सरकार,पदमश्री अवार्ड डॉ.आर.एस.पारीख,ख्याति प्राप्ति होम्योपैथिक चिकित्सक आदि उपस्थित हुए।
संगठन द्वारा सर्वप्रथम श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,उसके पश्चात संस्थापक स्व.श्री गोविंद अग्रवाल जी की प्रतिमा को माल्यार्पण किया। उसके बाद राष्टगान के साथ सभा प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में आगरा मंडल व्यापार संगठन ने प्रथम बार स्वर्गीय श्री गोविंद अग्रवाल जी की स्मृति में वृद्धजनों का सम्मान समारोह रखा,जिसमें श्री के.पी सिंह, मुन्नालाल गुप्ता,श्रीमती सुधा अग्रवाल, हर महेंद्रपाल लूथरा,सत्यारानी लूथरा एवं गिरीश चंद्र अग्रवाल को दुशाला उड़ाकर और स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया। होम्योपैथिक चिकित्सा में अतुल्य योगदान देने के लिए पदमश्री डॉ.आर.एस.पारिख जी का भी दुशाला उड़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। उसके उपरांत महामंत्री श्री त्रिलोक चंद शर्मा ने संगठन की प्रगति आख्या पर प्रकाश डाला तथा अध्यक्ष श्री पवन बंसल एवं राजेश गोयल ने आए सभी सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में मथुरा से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ब्रज की होली का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आगरा मंडल व्यापार संगठन के सर्वश्री सुरेश चंद्र गर्ग,चरणजीत थापर (संरक्षकगण) रिंकू अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल,नरेश अग्रवाल,नीतू अग्रवाल, सरिता गौतम,रचित सर्राफ,सुचित सर्राफ, अरविंद बंसल, सलीम जब्बार,राहुल अग्रवाल, राहुल गुप्ता,दर्शन भवानी, प्रकाश भवानी, अशोक अग्रवाल,मनोज जैन,नितिन अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल, सुरेंद्र आहूजा, जितेंद्र बंसल, जतिन मदान, राजेश अग्रवाल, पवन कुमार गुप्ता, आयुष गुप्ता, राजीव गुप्ता, मनीष अग्रवाल, रामदास अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,पुनीत अग्रवाल, जितेंद्र राख्यानी, मुकेश वर्मा, गुरदयाल बेदी,चरणजीत टिम्मा आदि कई सदस्य उपस्थित हुए इसके अतिरिक्त अन्य संगठनों आगरा कृषि एवं पूरी यंत्र निर्माता एसोसिएशन व आगरा स्वीट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के कई सदस्य उपस्थित रहे तथा आगरा की अन्य व्यापारिक संस्थाओं के अध्यक्ष/ महामंत्री भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।