निजी स्कूलों की मनमानी,विद्यालय कैम्पस में बेच रहे हैं किताबें:टीम पापा



जी0 एस0 टी0 के फर्जी बिलो से कर रहें है वसूली - मनोज शर्मा

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा अभिभावकों की सूचना पर प्रोग्रेशिव एशोसिएशन ऑफ पेरेंट्स के संस्थापक /संरक्षक मनोज शर्मा बोदला बिचपुरी रोड इस्तिथ श्री चेतन्य टेक्नो विद्यालय पहुँचे, उन्हें अभीभावको ने सूचना दी थी कि विद्यालय ने मेसेज भेज कर कहा है कि, 11 अप्रैल 2024 ,12:30 बजे स्कूल कैम्पस से कक्षा 1 से 5 तक कि किताबें खरीदने के लिये आना है, मेसेज में कक्षा बार किताबों का शुल्क भी अंकित है, 

मनोज शर्मा ने विद्यालय पहुँच कर देखा , विद्यालय में खुलेआम विनिनियम 2018 की धज्जियां उड़ा कर स्कूल कैम्पस में कॉपी किताबो की बिक्री की जा रही थी,

कॉपी किताबें  के कुल Mrp से ज्यादा शुल्क अभिभावकों से वशूला जा रहा था,

इस पर जब विद्यालय से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया इसमें विद्यालय के किसी ऐप के लिए लगभग 3500 रुपए भी लगे है,

विद्यालय ने दो बिल दिखाए जो अलग अलग फर्मो के थे विद्यालय ने यह फर्म हैदराबाद की बताई।

जब इस बारे में विद्यालय से बात करनी चाही तो उन्होंने प्रिंसिपल से बात करने को कहा , विद्यालय की प्रिंसिपल महोदय श्रीमती बीना जी से संस्था ने बात की तो उन्हों कहा हमारे विद्यालय में कोई किताब नही  बिक रही , बाद में अपने आप को अनभिज्ञ बताने लगीं, थोड़ी देर बाद विद्यालय से किन्ही सकसेना जी का फोन आया , उन्होंने कहा हमारी बात बी0 एस0 ए0 साहब से डी एम साहब से हो गयी है।

मनोज शर्मा ने कहा है विद्यालय की मनमानी की जानकारी प्रशासन को भेजी जाएगी साथ ही जीएसटी विभाग को भी।

 निजी विद्यालय 

1 -अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं,

2- सरकारी नियमो का उलघन कर रहे हैं,

3- फर्जी बिल से शुल्क वशूली कर सरकार को राजस्व में हानि पहुँचा रहे है,

न जाने क्यों शिक्षा विभाग निजी विद्यालयों के आगे आँख बंद कर के बैठा है, यह अत्यंत ही शर्मनाक है,

संस्था फर्जी बिल की कॉपी भी आगरा जीएसटी कमिश्नर से मिलकर उन्हें सौपेंगी और कार्यवाही की मांग करेगी।

उन्होंने अभिभावकों से जागरूक बनने का अहवहांन किया है।

रिपोर्ट-असलम सलीमी