हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: 28 अप्रैल, रविवार को युवा अलवी वैलफेयर सोसाइटी ने कालिंदी बिहार 100 फुटा रोड,टेडीबगिया,आगरा स्थित गोल्डन फोर्ड हास्पीटल पर एस एन मैडीकल कालेज के सहयोग से वृहद रक्तदान शिविर लगाया, जिसका उद्घाटन सोसाइटी के सरपरस्त हाजी अशरफ अली फौजी साहब ने किया।शिविर में सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं,वे भी रक्तदान के लिए आगे आईं।
इस मौके पर सोसाइटी द्वारा एस एन मैडीकल कालेज ब्लड कैंप यूनिट व गोल्डन फोर्ड हास्पीटल के डायरेक्टर डा. आरिफ अलवी जी व उनकी समस्त यूनिट के साथ साथ रक्तदान शिविर प्रभारी रहमान अलवी जी को सोसाइटी का मैडल व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया,वहीं एस एन मैडीकल कालेज ब्लड कैंप यूनिट के द्वारा समस्त रक्तदाताओं को मैडल व सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर सोसाइटी के प्रबंधक इस्ताक अलवी, प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल कदीर अलवी, प्रदेश कोषाध्यक्ष डा बी. डी खान अलवी, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष व अनुशासन समिति अध्यक्ष गुलशेर अलवी, प्रदेश प्रवक्ता सद्दाम अलवी, प्रदेश संगठन मंत्री शमशेर अलवी मुल्लाजी, प्रदेश प्रचार मंत्री आरिफ अलवी, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी हारून अलवी, प्रदेश सचिव सादिक अलवी, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अंसार अहमद अलवी,प्रदेश संगठन मंत्री गुलज़ार अलवी, सोसाइटी के सरपरस्त लियाकत अलवी (रेलवे वाले), प्रदेश सचिव अफसर अलवी, प्रदेश उपाध्यक्ष राज मोहम्मद अलवी, प्रदेश संगठन मंत्री मौहम्मद शफीक अलवी, सोसाइटी के प्रचार मंत्री समशेर अलवी (भोला भाई), जिलाध्यक्ष अशफाक अलवी, महानगर अध्यक्ष शाहिद हुसैन अलवी, सूफी साबिर साहब, वकील अलवी, यूनिस अलवी, रमजान अलवी,गुलजार अलवी, इमामुद्दीन अलवी, सत्तार अलवी, अकरम अलवी,बॉबी अलवी, अरबाज़ अलवी इस्पाक अलवी,शाकिर अलवी आदि मौजूद रहे।