निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं रक्त दान शिविर का आयोजन

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: विगत आगरा एअरपोर्ट पर,निदेशक विमानपत्तन,भाविप्रा और एअरपोर्ट मैनेजर,इंडिगो एयरलाइन्स आगरा एअरपोर्ट  के प्रयास और जनहित सामाजिक सेवा संस्थान के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और रक्त दान शिविर,अमृत चैरिटेबल ब्लड सेंटर के तत्वाधान में लगाया गया,जिसमे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हिमांशु यादव एम.सीएच (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी), डॉ. समीर शर्मा एम.डी., डॉ. निशा यादव एनेस्थेसिया (पैन एंड क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट), डॉ. चेतन सिंह डागौर ई.एन.टी. स्पेशलिस्ट, डॉ.धीरेन्द्र सिंह, होम्योपैथी फिजिशियन, डॉ.पूजा सिंघल,दन्त चिकित्सक ने अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की।

शिविर का लाभ भाविप्रा,इंडिगो एयरलाइन्स,के.औ.सु.बल के कार्मिकों ने लिया। शिविर के संचालन में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती सोनी त्रिपाठी का अभूतपूर्व योगदान रहा। नीरज कुमार श्रीवास्तव निदेशक विमानपत्तन,आगरा एअरपोर्ट ने स्वास्थ्य जांच के डॉक्टर्स  और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

आयोजन में संस्था महासचिव सोनी त्रिपाठी,देवराज पांडे इंडिगो एयरलाइन, किरन कुमार,सतीश कुमार कुशवाह,वरिष्ठ अधीक्षक मानव संसाधन एयरपोर्ट अथॉरिटी ,पल्लवी पाठक,अभिषेक गर्ग ,अवनी त्रिपाठी, विख्यात त्रिपाठी ,शिवम सारस्वत,हृदेश शर्मा ,शिवम शुक्ला,मुनेश कुमार शर्मा,अनिकेत,हर्ष,आवेग मित्तल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।