स्वास्तिक वेल.ट्रस्ट द्वारा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में आयोजित की हस्तलेखन प्रतियोगिता



गद्य,पद्य एवं श्लोक लेखन प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा

 चार से 40 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने लिया भाग,सनातन संस्कृति को समर्पित थी प्रतियोगिता 

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। समाज में हिंदी एवं संस्कृत के प्रति सकारात्मक जागरुकता प्रचारित करने हेतु स्वास्तिक वेलफेयर ट्रस्ट में हिंदी गद्य, पद्य एवं संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया। 

रविवार को सुभाष पार्क स्थित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में हुई प्रतियोगिता में 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनमें चार से लेकर 40 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल रहे। हिंदी सुलेख प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के आदर्श नंदन गुप्ता,डॉ.मंजू गुप्ता एवं कुमार ललित ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।  अध्यक्ष विनीता मित्तल एवं प्रतियोगिता संयोजिका श्रुति दास ने बताया कि संस्था द्वारा विगत एक माह से हस्तलेखन प्रतियोगिताएं विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जा रही हैं। हिंदी सुलेख प्रतियोगिता के साथ इसका समापन रविवार को हुआ। रंगोली−अल्पना,अंग्रेजी, मंडाला आर्ट,ड्राइंग,निबंध एवं आत्मकथा लेखन, पोस्टर एवं कोलार्ज मेकिंग समेत कुल 17 प्रतियोगिताएं अब तक हो चुकी हैं। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में सभी प्रतियोगिताओं के निर्णय आ जाएंगे और प्रतिभागियों को सूचित कर दिए जाएंगे। विजेताओं को वाट्सअप ग्रुप के माध्यम सूचित कर दिया जाएगा। आगामी माह में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य निधि तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।  

प्रतियोगिता व्यवस्थाएं रुचि सिंघल, आकृति अग्रवाल, रिचा सिंह, किरन लालवानी,पर्ल लालवानी, कुसुम सैनी, ज्योतिषा मित्तल,शिखा गौतम,अंशिका मित्तल आदि ने संभालीं।