"सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति" द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति के संस्थापक सदस्य श्री राम विलास पाठके द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन 17 अप्रैल से 24 अप्रैल 2024 तक राधा कृष्ण मंदिर कॉलोनी, खंदारी ,आगरा में आयोजित कराया जा रहा है।

 कथा में पंडित पूर्ण प्रकाश कौशिक जी महाराज,श्रीधाम गोवर्धन द्वारा अपनी रसमय अमृतवाणी द्वारा कथा अमृत रस की गंगा प्रभावित करके, कथा में श्री कृष्ण जी द्वारा माखन चुराना और कालिका दहन और गोवर्धन पूजा का बड़ा ही मार्मिक कथा वाचन करके सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया। उनके रसमय गीतों और भजनों ने भक्तों को नृत्य करने के लिए मजबूर कर दिया। भक्ति आनंद में भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे।

कार्यक्रम का समापन भगवान की आरती और प्रसाद वितरण द्वारा पूर्ण किया गया।  कार्यक्रम में रामविलास पाठक जी अपने पूरे परिवार सहित उपस्थित रहे,सर्व  ब्राह्मण कुल समाज समिति के अध्यक्ष  सतीश शर्मा जी भी अपने परिवार सहित उपस्थित रहे। इस अवसर पर समिति के संरक्षक एससी पाठक जी,एसपी अग्निहोत्री जी,आशुतोष शर्मा जी,राजेंद्र पाराशर, विनोद शर्मा जी,एमएम शर्मा जी आदि  की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।