चैतन्य बंसल ने सीबीएसई बोर्ड,10th में उच्च अंक लाकर बढ़ाया आगरा का मान



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो  

आगरा: शहर के प्रतिष्ठित बंसल परिवार का बेटा चैतन्य बंसल,छात्र (डीपीएस) ने सीबीएसई बोर्ड,हाईस्कूल में 91% अंक लाकर आगरा के मेधावी छात्रों मे अपना नाम अंकित कराया है।

 वे फ्रीगंज निवासी,प्रतीक बंसल एवं "सेवा आगरा"की संस्थापक सदस्य पूर्वका बंसल के सुपुत्र हैं। उनके पिता प्रमुख टिम्बर व्यवसाई  हैं। 

 माँ पूर्वका बंसल ने बताया कि बेटा चैतन्य बंसल ने उच्च अंक प्राप्त किए,जिससे परिवार के सभी सदस्यों में हर्ष का माहौल है। सभी बेटे को शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं कि बेटे ने ऐसा मेधावी कार्य किया है।"सेवा आगरा" भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।