हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
लखनऊ: बतौर सहयोगी पार्टी एकनाथ शिंदे,मुख्यमंत्री,महाराष्ट्र के निर्देश पर शिवसेना (यूपी) की प्रदेश एवं सभी जिला कार्यकारिणी की तरफ से भाजपा को पूर्ण समर्थन दिया। यहां बीजेपी मुख्यालय पर भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को शिवसेना के प्रदेश संयोजक गजेन्द्रमणि त्रिपाठी के साथ संगठन के कई बड़े नेताओं ने समर्थन पत्र सौंपा।
पत्र में लिखा है कि शिवसेना पार्टी भविष्य में सहयोगी पार्टी के साथ गठबंधन धर्म का निर्वाहन करते हुये लोकसभा चुनाव में हर स्तर पर सहयोगी की भूमिका में सदैव आपके साथ है।
इस मौके पर शिवसेना के प्रदेश संगठन मंत्री ई० अरविन्द तिवारी, सह संगठन मंत्री प्रमोद, प्रदेश मुख्य सलाहकार डॉ. भानु पाण्डेय, प्रदेश सचिव श्याम नारायण मिश्र, अंकित वर्मा, राकेश मिश्र, दुर्गेश मौर्या, सुनिल चौघरी, दीपक पाठक, डॉ. मनीष यादव, अनिल मिश्र, तेजपाल सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।