थाना सुल्तानपुर घोष में "एक पेड़ माँ के नाम"अभियान का हुआ शुभारंभ


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे देश में पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत हुई है। पूरे प्रदेश में एक दिन में लाखों पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में शनिवार को थाना सुल्तानपुर घोष के थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा है कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर अपनी मां की याद को चिर स्थायी बनाये एंव धरती मां को भी सवारें।  उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत थाना सुल्तानपुर घोष परिसर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया, जिसमें थाना परिसर में 500 से भी ज्यादा वृक्ष रोपित किए गए हैं।

_______________________________

थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष राजेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सभी पुलिस स्टाफ ने थाना परिसर में किया वृक्षारोपण।

________________________________

इस दौरान सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने क्षेत्रवासियों से अपने अपने क्षेत्र में अपनी मां की स्मृति में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर थाना के समस्त स्टाफ सहित क्षेत्रीय पत्रकार, समाजसेवी, संभ्रांत लोगों सहित अन्य ने भाग लिया है।