प्रदेश में लोक सभा चुनाव में मिली हार पर हुआ चिंतन मंथन
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
लखनऊ : विंध्याचल मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों पर चिंतन मंथन कर आगामी विधानसभा चुनाव जीतने जे टिप्स बताये।
लोकसभा चुनाव के हार का कारण जब मुख्यमंत्री ने पूछा तो सभी ने अपने - अपने विधानसभाओं में हारने के अलग-अलग कई कारण बताए।
सबसे अहम बात जनप्रतिनिधियों ने ये कही कि संगठन के कार्यकर्ता इस बार शिथिल नजर आए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर जगह उनकी उपेक्षा के साथ सुनवाई नहीं होती, जबकि पार्टी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनाने में हमेशा जुटे रहते हैं। मुख्यमंत्री ने किस विधानसभा में कितने मत भाजपा को मिले और प्रत्याशियों के हार का क्या अंतर रहा, इसको एक एक कर पूँछा और हार पर गहनता से विचार किया। उन्होंने कहा कि पिछड़े और दलित मतदाता पार्टी से जो दूर हुए हैं,उनसे निरंतर संपर्क रखा जाए। उनकी समस्याएं निबटाने पर जोर दें और उन्हें दोबारा साथ लाएं। केंद्र व राज्य स्तर की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाकर लोगों को पार्टी से जोड़ें,ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में भाजपा सरकार बने।
सीएम ने कहा कि यदि अधिकारी आपकी बात नहीं सुनते हैं तो सीधे मुझे बताएं। कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर त्वरित उसका समाधान सुनिश्चित करें।बैठक में ओबरा विधायक व समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़, सोनभद्र,सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनील मौर्या,भदोही सांसद डा.बिनोद बिंद, मिर्जापुर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा,मणिहान विधायक रमाशंकर पटेल,छानबे विधायक रिंकी कोल,औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर,ज्ञानपुर विधायक विपुल शुक्ला,शामिल हुए।
रिपोर्ट - राकेश सिंह।