हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। शहर के रंगकर्मियों ने एन एस सी कंप्यूटर संजय प्लेस पर 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।प्रतिवर्ष तमाम विधाओं के कलाकार विगत 18 वर्षों से स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस को यहाँ मानते आ रहे हैं।वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव सिंघल ने इसकी शुरूआत कुछ रंगकर्मियों को लेकर की थी।लेकिन अब ये एक भव्य रूप ले चुका है। इस अवसर पर मिमिक्री,सिंगिंग,शेरों शायरी से लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया जाता है।
फ़िल्म थिएटर क्रिएशन ग्रुप के कलाकारों ने वरिष्ठ रंगकर्मी उमाशंकर मिश्र द्वारा लिखित एवं निर्देशित स्वच्छता के संदेश देने वाला चर्चित नाटक "हमारा भारत-स्वस्थ भारत" का मंचन किया गया।
इस अवसर पर जॉइंट कमिश्नर इन्कमटैक्स शैलेन्द्र श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन रंगकर्मी राजीव सिंघल ने किया।संचालन दीपक जैन ने किया।
रिपोर्ट - असलम सलीमी।