हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : 5 सितम्बर,श्रीकृष्ण लीला समिति द्वारा संचालित श्री कृष्णलीला महिला उत्थान केंद्र पर शिक्षक दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया। सबसे पहले मां सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे सभी ने पुष्प अर्पित किए।
गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण शिविर में 2014 से गरीब छात्राओं को निशुल्क सिलाई,कड़ाई ओर कंप्यूटर की शिक्षा दी जाती है और 6 माह बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिए जाते हैं। इस अवसर पर सिलाई कड़ाई की शिक्षिका सीमा सिंह और कंप्यूटर की शिक्षिका खुशबू का पटका पहनाकर और गिफ्ट देकर सम्मानित किया।
श्रीकृष्णा लीला समिति अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने आज के दिन के महत्व को समझाया। इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,महामंत्री विजय रोहतगी, राकेश गुप्ता,लीला संयोजक शेखर गोयल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल,अनूप गोयल, ब्रजेश अग्रवाल, मनोज बंसल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।