नगर निगम की लापरवाही : वर्षा के पानी से जलमग्न हुआ ट्रांसपोर्ट नगर

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : वर्षा के पानी से डूबा ट्रांसपोर्ट नगर,निगम निगम की उपेक्षा से नारकीय हालत हो गई है। शहर के सबसे अधिक वित्तीय राजस्व देने वाले ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों-दुकानदारों को ट्रांसपोर्ट नगर की दुर्दशा पर आक्रोश है। इस सम्बंध में ट्रांसपोर्ट चेंबर वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि विगत 15,20 दिन से जिलाधिकारी आगरा के निर्देश पर उप नगर आयुक्त के दौरे के बावजूद जलभराव एवं सड़कों,पार्किंग स्थलों आदि की समस्यायों से अवगत कराए जाने के उपरांत,अभी तक न नालों की सफाई और न ही अन्य कार्य शुरू कराए गए,जिससे ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

 विगत अनवरत वर्षा होने पर समूचे क्षेत्र में करीब सभी सड़कों ,पार्किंग स्थलों पर 1,2,/फीट तक जलभराव होने से दुकानदार अपनी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और न ही ग्राहक दुकानों तक पहुंच पा रहे है। इस समस्या पर एसोसिएशन अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि जिलाधिकारी  के आदेश की इस प्रकार अवहेलना होगी,तब किसके आदेश के मानने के लिए अधीनस्थ अधिकारी बाध्य होंगे। गुप्ता ने प्रशासन से पुनः अनुरोध किया है कि ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कें,सीवर,ड्रेनेज सिस्टम को सुधारा जाए और पार्किंग स्थलों,एवम् अन्य अधूरे कार्यों को पूरा कराया जाए ताकि स्थानीय दुकानदारों को राहत महसूस हो सके।