हिन्दुस्तान वार्ता।डॉ.गोपाल चतुर्वेदी
वृंदावन। सेवाकुंज क्षेत्र स्थित नगर के प्राचीन सप्त देवालयों में से एक ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर में श्राद्ध पक्ष के पावन अवसर पर ब्रज की ऐतिहासिक कला सांझी कला महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सोमवार की देर शाम को ठाकुर श्रीराधा दामोदर मंदिर के पंचतत्व सभागार में मंदिर के सेवायतों के द्वारा सांझी कला उकेरी गई।
मंदिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि मंदिर की प्रधान सेवायत आचार्या तरुलता गोस्वामी (मां गुसाईं) के पावन सानिध्य में श्राद्ध पक्ष के पावन मौके पर सांझी कला महोत्सव का आयोजन किया गया है।जिसमें प्रिया-प्रियतम की लीलाओं को उकेरा गया है।जिसमें मन्दिर के सेवायत आचार्य तरुण गोस्वामी, आचार्य करुण गोस्वामी एवं आचार्य पूर्ण चंद्र गोस्वामी के विशेष सहयोग से सांझी कला का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि ब्रज मंडल में श्राद्ध पक्ष के अवसर पर यह कला महोत्सव मनाया जाता है।
इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी,गोविंद वर्मा, किशोर बाबा,डॉ.राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।