आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (AI) चुनौतियाँ व सम्भावनाएँ
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एण्ड डेटा एनालिटिक्सः साधन,संभावनाएँ क्षेत्र एवं उपयोग
'जो तूफानों में पलते जा रहे हैं-वही दुनियाँ बदलते जा रहे हैं
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : 5 अक्टूबर, बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय,बालूगंज आगरा में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल व ICFAI बिजनेस स्कूल के संयुक्त तत्त्वावधान में स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (SDP) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. विपिन खुराना के द्वारा व्याख्यान दिया गया जिसका शीर्षक "How is Artificial Intelligence Changing Business Landscape? Scope of Data Analytics" रहा, जिसमें उन्होंने बताया कि समझने,सीखने एवं सोचने की क्षमता को मशीन के अन्दर विकसित करना AI का मुख्य उद्देश्य है। व्याख्यान के अन्तर्गत AI की उपयोगिता, यथार्थता,समस्याएँ एवं विभिन्न क्षेत्रों पर छात्राओं को जानकारी प्रदान की गयीं।
कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी प्रो. नसरीन बेगम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बी.ए., बी.एस.सी., बी. कॉम, एम.ए., एम.कॉम., बी.एड. विभागों की 300 छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कामना धवन द्वारा दिया गया, कार्यक्रम में प्रो. नसरीन बेगम, डॉ. कामना, डॉ. राजबाला, डॉ. एकता, डॉ. ज्योति कुशवाह, सुश्री लवी जायसवाल समेत महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं एवं छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।
आयोजक आई.बी.एस.बिजनेस स्कूल इन्फार्मेशन आफिस आगरा के प्रतीक अग्रवाल जी द्वारा फ्री ISBAT National Mock Test की जानकारी छात्राओं को दी गयी।
रिपोर्ट - असलम सलीमी