श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहो ..जयकारों से गूंजा कथा स्थल
अलौकिक मनोहारी रूप में दिखे गिरिराज धरण,भक्तों ने की जय जयकार
गिर्राज पूजन,अन्नकूट एवं गोवर्धन लीला देख भक्त हुए भाव विभोर
प्रकृति पूजन,संरक्षण एवं संवर्धन का दिया गया लीला मंचन में संदेश
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। नख पै धरि के श्री गिरिराज,नाम गिरिधारी पायौ है सुरपति पूजन बंद करायौ, श्री गोवरधन कूं पुजवाओ है, नंद बाबा और जसुदा मात संग, बलदाऊ जी भ्रात सकल परिवार कुटुम्ब ले साथ, करी पूजा विधि सौ निज हाथ। श्री कृष्ण लीला समिति द्वारा आयोजित श्री कृष्ण लीला शताब्दी वर्ष महोत्सव में गोवर्धन लीला मंचन के साथ अन्नकूट का प्रसाद और गिरिराज धरण का अलौकिक श्रृंगार किया गया।
सोमवार को श्री कृष्ण गौशाला बल्केश्वर में आयोजित लीला में गिरिराज जी महाराज के दिव्य भव्य अनुपम छवि देखकर हर किसी के मुख से गिरिराज धरण हम तेरी शरण की जय जयकार निकल उठी। परिक्रमा लगाते सैकड़ो भक्त बस टकटकी लगाकर एक बार अपने आराध्य को निहारने के लिए आतुर दिखे। पूजन के उपरांत हजारों भक्तों ने अन्नकूट की प्रसादी कढ़ी चावल, बाजरा भात की प्रसादी का आनंद लिया।
लीला मंचन में दिखाया गया कि बाबा नन्द प्रातः काल यमुना स्नान के लिए जाते हैं। भगवान श्रीकृष्ण बलराम जी को साथ लेकर बाबा के वस्त्रों को चुरा लेते हैं। ग्वाल के बताने पर भगवान की चोरी खुल जाती है। कार्तिक सुधी परबा के दिन बृजवासियों से इन्द्र की पूजा छुड़वाकर अपनी पूजा कराते हैं। स्वयं गिर्राज रूप धारण करते हैं और दूसरे कृष्ण रूप में पूजा करते हैं। लीला में श्री कृष्ण स्वरूप ने प्रकृति पूजन संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। कहा गोवर्धन पर्वत से सभी प्राणी पोषित होते हैं। वास्तविक पूजन प्रकृति का होता है। इस संदेश के साथ ही लीला में श्री गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहयो भजन गूंज उठा। श्रीकृष्ण स्वरूप ने गोवर्धन पूजा की। इसके बाद अतिथि विधायक पुरूषोतम खंडेलवाल और लायंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान ने आरती उतारी। उनके साथ श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री श्री राजीव अग्रवाल,भाजपा नेता मनोज तोमर, राजकुमार गुप्ता, पार्षद अनुपम चतुर्वेदी,संजीव गुप्ता, अनंत उपाध्याय,संजय गुप्ता,चैम्बर कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल,मनीष गोयल,दीपक माहेश्वरी,सतीशअग्रवाल, श्रीकृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल और सुजाता अग्रवाल,अशोक गोयल, शेखर गोयल, संजय गर्ग बड़े, पीके मोदी, विजय रोहतगी आदि ने आरती उतारी। अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया।
ये रहे उपस्थित :
भगवान कृष्ण-श्री राधे एवं गोवर्धन महाराज के पूजन करने में सार्थक अग्रवाल-महिमा अग्रवाल,प्रवक्ता धर्मेन्द्र कु.चौधरी, मीडिया प्रभारी तनु गुप्ता,विष्णु अग्रवाल राधे राधे,मनोज बंसल,आदर्श नंदन गुप्ता,बीजी अग्रवाल,अमित अग्रवाल देवी भक्त,आशीष रोहतगी ,ब्रजेश अग्रवाल,केसी अग्रवाल,अनीस अग्रवाल बॉबी,दिनकर बंसल,राजकुमार खेतान,कन्हैया लाल, अनिल अग्रवाल, राजीव बिंदी, प्रदीप अग्रवाल,अंशुल बंसल,आलोक गोयल,अजय गुप्ता आदि प्रमुख हैं। श्रीकृष्ण लीला "यूथ ब्रगेड" के आयुष बंसल,क्षितिज बंसल,तनुराग गोयल,धीरज बंसल आदि व्यवस्था सभांलने में सहायक रहे।
श्री बांके बिहारी की प्राकट्य लीला के साथ होगी फूलों की होली :
श्रीकृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को श्री बांके बिहारी लाल जी महाराज की प्राकट्य लीला के साथ भव्य फूलों की होली खेली जाएगी। फूलों की होली के लिए वृंदावन से विभिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों को मंगाया गया है।