अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला आगरा की बैठक सम्पन्न

 

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला आगरा की एक बैठक 17 नवंबर, रविवार 'सकारात्मक भवन' पार्वती घाट बल्केश्वर पर पार्षद मुरारी लाल गोयल जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ब्रज प्रांत अध्यक्ष श्री बीके अग्रवाल ने ग्राहक पंचायत के विषय में लोगों को जानकारी दी कि कोई भी खरीदारी करें तो बिना बिल के ना करें, बिल अवश्य प्राप्त करें,एक्सपायरी डेट चेक करके ही सामान खरीदें। काम नापतोल का समान हो तो उसकी भी जांच कर ले,स्वदेशी वस्तु का ही इस्तेमाल करें । विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें।उन्होंने बताया कि आगामी कार्यक्रम 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ग्राहक जागरण पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा।

 बैठक में डॉक्टर अशोक अग्रवाल, पूर्व पार्षद अमित ग्वाला,अशोक बाबू गुप्ता, राम प्रकाश जिंदल,प्रदीप लूथरा ,हरिओम गोयल,पंकज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अशोक अग्रवाल एलआईसी,सुमन गोयल,शिखा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।