विदेश मंत्रालय ने भारत-यूरोपीय संघ ऊर्जा पैनल बैठक में लिया हिस्सा

 


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

ब्रुसेल्स। विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने गुरुवार को यहां यूरोपीय संघ (ईयू) के ‘एनर्जी4यूरोप’ महानिदेशक डिट्टे जूल जोर्गेनसन के साथ 10वीं भारत-यूरोपीय संघ ऊर्जा पैनल बैठक की सह-अध्यक्षता की। बैठक के दौरान हरित हाइड्रोजन, अपतटीय पवन, स्मार्ट ग्रिड और ऊर्जा दक्षता पर 2025-28 के लिए तीसरी भारत-यूरोपीय संघ स्वच्छ ऊर्जा तथा जलवायु साझेदारी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई।

बेल्जियम के दौरे पर पहुंचे लाल ने यूरोपीय आयोग के एनर्जी, विदेश नीति एवं सुरक्षा और ईयू की बाहरी कार्रवाई सेवा (एक्सटर्नल एक्शन सर्विस) से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठकें की और भारत-ईयू संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की।

बेल्जियम, लक्ज़मबर्ग और यूरोपीय संघ के लिए भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा 10वीं भारत यूरोपीय संघ विदेश नीति और सुरक्षा परामर्श बैठक ब्रुसेल्स में आयोजित हुई, जिसकी सह-अध्यक्षता विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल और यूरोपीय विदेश कार्रवाई सेवा के एशिया और प्रशांत क्षेत्र के प्रबंध निदेशक निकोलस क्वार्नस्ट्रोम ने की। यह चर्चा द्विपक्षीय सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग, हिंद-प्रशांत और क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान पर केंद्रित रही।

दूतावास ने एक अन्य पोस्ट में लिखा विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ की बाहरी कार्रवाई सेवा के महासचिव स्टेफानो सन्निनो से मुलाकात की। भारत-यूरोपीय संघ की 20 वर्षों की रणनीतिक साझेदारी के दौरान मजबूत और बहुआयामी सहयोग तथा बढ़ते अभिसरण के आधार पर संबंधों को और मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता का स्वागत किया।

(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)