पेंशनर्स दिवस पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन आगरा इकाई ने किया वार्षिक साधारण सभा का आयोजन



एस एन गर्ग,अध्यक्ष तथा अनिल वर्मा,सचिव निर्विरोध चुने गए

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 17 दिसंबर,पेंशनर्स दिवस के उपलक्ष में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसिएशन आगरा इकाई ने अपनी वार्षिक साधारण सभा का आयोजन खण्डेलवाल सेवा सदन पंचकुइया रोड शाहगंज आगरा पर किया।

 स्टेट बैंक के जिन पेंशनर्स ने वर्ष 2024 में 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है,ऐसे सभी 35 पेंशनर्स का  सम्मान किया गया।

पेंशनर्स एसोसिएशन के निवर्तमान सचिव मुरारी लाल खंडेलवाल ने बतलाया कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेंशनर्स के वर्षों से लम्बित   वित्तीय मामलों को प्राथमिकता पर सुलझाया जा रहा है, लेकिन विभिन्न कोर्टस में बहुत वर्षों से लम्बित अनेक केसेज के कारण बहुत सारी समस्याएं अभी बनी हुई हैं. अच्छी बात यह है कि सरकार के सकारात्मक व्यवहार के कारण कोर्ट की कार्यवाही में भी गति आई है।

पेंशनर्स एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष अनिल वर्मा ने 75 वर्ष पूर्ण करने वाले पेंशनर्स को एक्स ग्रेशिया का भुगतान प्रारम्भ करने के लिए सरकार और बैंक प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व साधारण सभा का शुभारंभ करते हुए संरक्षक वी के गुप्ता, अध्यक्ष अनिल वर्मा,सचिव मुरारी लाल खंडेलवाल,कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, मेघ सिंह, सुरेश चन्द्र अग्रवाल,बिशन कुमार जैन,वी एस वरूण ने गणपति प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।

सभा के अंत में पी. सी.अग्रवाल, मुख्य चुनाव अधिकारी की द्वारा द्विवर्षीय चुनाव संपन्न करवाए गए।

एस एन गर्ग,अध्यक्ष एवं राजीव सक्सेना,हर प्रसाद उपाध्यक्ष,अनिल कुमार वर्मा सचिव, सतिव महेन्द्रू,ज्वाइंट सेक्रेटरी,श्रीमति सरिता शर्मा सहायक कोषाध्यक्ष, सुभाष चंद्र गुप्ता,सहायक सचिव,राकेश कुमार गर्ग कोषाध्यक्ष एवं वी के तिवारी संगठन सचिव निर्विरोध निवार्चित हुए।

धन्यवाद ज्ञापन नव निर्वाचित अध्यक्ष एस एन गर्ग ने एवं संचालन वी के तिवारी ने किया।

इस अवसर पर मेघ सिंह,यू सी केन,सुमन अग्रवाल,जी डी खंडेलवाल, नन्द नन्दन गर्ग, हरीश गोयल, के एम मित्तल, एन डी असवानी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।