हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : प्रयागराज महाकुंभ 2025 को कचरा मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्राण यज्ञ में सहभागिता करते हुए आगरा के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने आगरा व्यापार मंडल के बैनर तले 2100 थैले- थालियों की दूसरी खेप फिर आरएसएस के पदाधिकारी हरिशंकर जी तथा केशव जी को भेंट की। व्यापार मंडल द्वारा नूरी गेट स्थित प्राचीन पेठा पर आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस के पदाधिकारियों ने सामाजिक क्षेत्र में आगरा के व्यापारिक योगदान को सराहा।
सहयोगियों में बृजमोहन रेपुरिया,विजय बंसल,संदीप गुप्ता, सुरेश बरेजा,साहूकार सिंह,अंशुल अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,बंशीधर पंजवानी ,कमल राठौर, पुनीत पंवार ,साध्वी सूर्य कुमारी,श्रीमती शकुंतला पंवार,नवीन गोयल,श्रीमती मधु ,किशन-रिचा,नीतेश अग्रवाल,अतुल बंसल के नाम शामिल है।
राजीव गुप्ता ने बताया कि इससे पिछले रविवार 4 जनवरी को 1100 थैले-थालियों की एक खेप संघ के विभाग प्रचारक आनंद जी को भेंट की गई थी। कार्यक्रम में अशोक मंगवानी, कन्हैयालाल राठौड़, राजेन्द्र सचदेवा,देवेंद्र अग्रवाल,डा.धीरज वर्मा, रीतेश राठौड़,देवेंद्र अग्रवाल, दुष्यंत अग्रवाल,पुनीत पोद्दार व नंदकिशोर गोयल मौजूद रहे।
रिपोर्ट - असलम सलीमी