विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.विपिन कुमार ने भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी से की मुलाकात




हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
नई दिल्ली : 21 जनवरी,विश्व हिंदी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.विपिन कुमार ने माननीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री (पूर्व मुख्यमंत्री,कर्नाटक) एचडी कुमारस्वामी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों के बीच हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
डॉ.विपिन कुमार ने मंत्री जी को परिषद की वर्तमान गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने विशेष रूप से हिंदी को देश और विदेशों में और भी प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की।
 डॉ.कुमार ने बताया कि विश्व हिंदी परिषद विभिन्न देशों में हिंदी भाषा और संस्कृति के प्रचार के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और उनकी योजना है कि आने वाले समय में हिंदी को और भी अधिक वैश्विक पहचान दिलाई जाए।
मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी भाषा देश की एकता और अखंडता को सशक्त बनाने का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने हिंदी को भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अधिक प्रचलित बनाने के लिए सरकार के समर्थन की बात की और कहा कि उनके मंत्रालय की तरफ से इस दिशा में हर संभव सहयोग दिया जाएगा।यह मुलाकात हिंदी भाषा को वैश्विक मंचों पर और भी प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।