हिन्दुस्तान वार्ता।
महाकुंभ प्रयागराज में 29 जनवरी मध्य रात्रि पश्चात् 2:00 बजे छोटी सी अफवाह और भगदड़ के कारण,कुछ श्रद्धालुओं की भगदड़ में दबकर जीवन हानि हो गई।
इस बजह से देशभर से आने वाले हिंदू भक्तों,श्रद्धालुओं के आवागमन में कुछ प्रतिबंध लगाए गए। प्रयागराज के पड़ोसी जिलों में ही सभी साधन रोक दिए गए हैं। ट्रेनें भी निरस्त हुई हैं।
ऐसी परिस्थिति में यदि कोई संघ परिवार के कार्यकर्ता या उनके स्वजन,सहयोगी कहीं भी कोई मदद चाहते होंगे तो काशी प्रांत के कार्यकर्ता यथा संभव सहयोग के लिए तैयार हैं।
अलग अलग स्थान और दिशाओं में सहयोग हेतु संपर्क नंबर :
(१)राकेश तिवारी जी,सह प्रांत कार्यवाह,काशी केंद्र 9454940375
(२)आदित्य जी,विभाग प्रचारक,प्रयाग 9452433932
(३)मुकेश जी,भाग कार्यवाह,कुंभ मेला क्षेत्र 9450502262
(४)मनोज जी,भाग कार्यवाह,मध्य शहर,और प्रयाग जंक्शन स्टेशन क्षेत्र,9307025992
(५)प्रेमसागर जी,जिला प्रचारक,गंगापार,पड़ोस जिला,अयोध्या जी या लखनऊ की तरफ से आने वाला क्षेत्र। 9889800307,
(६)अजय जी,विभाग बौद्धिक प्रमुख,प्रयाग,नैनी और अरेल क्षेत्र,9838599503
जय श्रीराम...🙏