हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल अपर नगर आयुक्त श्री सुरेंद्र कुमार यादव से मिला। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व संगठन के महामंत्री श्री त्रिलोक चंद शर्मा ने किया।
पिछले दिनों नगर निगम द्वारा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर अपने होर्डिंग लगाकर व्यपारियो से जो विज्ञापन शुल्क वसूल किया जा रहा है उसके विरोध में एक ज्ञापन अपर नगर आयुक्त को सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने कहा कि आज के आधुनिक युग में अपने उत्पाद को विक्रय करने के लिए विज्ञापन की बहुत आवश्यकता होती है और बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने संसाधनों से ही टीवी के माध्यम से व बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर अपने उत्पादन का विज्ञापन करती है, जिसका सीधा संबंध सरकार के संबंधित विभागों का होता है,लेकिन आगरा के व्यापारी अपने उत्पाद की बिक्री करने हेतु अपनी दुकान के ऊपर या बाहर बोर्ड या ग्लो साइन बोर्ड आदि लगाकर प्रचार प्रसार करते हैं तो उसकी एवज में उनसे तीन गुना विज्ञापन चार्ज वसूल करने का जो फरमान जारी किया गया है वह गलत है। जबकि नियम यह है कि जितनी चौड़ाई का प्रतिष्ठान होगा उतने ही साइज का विज्ञापन प्रतिष्ठान पर लगाया जा सकता है तथा दुकानदार अपने आसपास भी ऐसा ही बोर्ड लगा सकता है जिस पर अपने उत्पाद का नाम लिख सकता है यह विज्ञापन की श्रेणी में नहीं आता है।
संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर आयुक्त से मांग की है कि नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे विज्ञापन शुल्कों को समाप्त कर आगरा के व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए।
प्रतिनिधि मंडल में संगठन के त्रिलोकचंद शर्मा,राजेश गोयल,राजकुमार अग्रवाल व रिंकू अग्रवाल आदि प्रमुख थे।