आगरा फिजियोथेरेपी एसोसिएशन ने की अवश्य बैठक

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : ट्रांस यमुना कॉलोनी में ओजस फिजियोथेरेपी सेंटर के संचालक डॉ.बी. डी.खान अलवी को 4 जनबरी को अज्ञात व्यक्ति मोबाइल नंबर 9220617584 से जान से मारने की धमकी तथा काफी गन्दी गलियों व उठा लेने की बात कही गयी थी।

 इस सम्बंध में 12 जनवरी को आगरा फिजियोथेरेपी एसोसिएशन ने एक आवश्यक बैठक रखी,जिसमें इन सभी घटनाओं पर चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर आगरा में किसी भी फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के साथ कोई घटना होती है तो एसोसिएशन कंधे से कंघा मिलाकर अपने साथियों का साथ देगी। एसोसिएशन ने प्रशासन से भी गुजारिश की है कि इन घटनाओं पर पूरा ध्यान दे व सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करें, जिससे भयमुक्त माहौल बन सके। जिससे निडर होकर फ़िज़ियोथेरेपिस्ट मरीजों का इलाज कर सकें।

 बैठक में डॉ.ब्रह्मवीर सिंह, डॉ.धर्मेंद्र शर्मा, डॉ.गौरव गुप्ता , डॉ.राकेश कुशवाह,डॉ.सलिल भदौरिया,डॉ.राजकुमार राजावत, डॉ.बी.डी.खान अलवी,डॉ.रंजीत सिंह,डॉ.सिखा अरोरा,डॉ.जीवंती भट्टाचार्य आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।