हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : डॉ.बी.डी.खान अलवी जो पेशे से (फ़िज़ियोथेरेपिस्ट) हैं,जिनका फिजियोथेरेपी सेंटर ट्रांस यमुना कॉलोनी आगरा में है। उन्होंने बताया कि उन्हें 4 जनबरी की शाम 5 बजे एक अननॉन मोबाइल नंबर 9220617584 पर फोन आया। फोन पर उसने झूठा आरोप लगाकर 10000/ रुपये की मांग की तथा भद्दी भद्दी गाली व जाति सूचक शव्द बोले गये।
उसने फोन पर कहा मै खंदौली का चौधरी हूँ,आलू करता हूँ,मेरे द्वारा फोन पर विरोध किया गया तो उसने घर पर आकर देख लूंगा,तुझे क्लीनिक से उठा लूंगा तथा जान से मारने की धमकी दी गयी। इसकी शिकायत खंदौली थाना में 4 जनबरी को तहरीर व मोबाइल की रिकॉर्डिंग दे दी गयी तथा 5 जनबरी को ट्रांस यमुना पुलिस चौकी पर भी तहरीर रिकॉर्डिंग दे दी गई है। मैं व मेरा परिबार डरा हुआ है, मुझे डर है कि मेरे या मेरे परिबार के साथ कोई घटना न हो जाये।