माँ सीता रसोई ने सैकड़ों निर्धन - निराश्रित,साधु,ब्राह्मण एवं ब्रजवासियों को ऊनी वस्त्र व कम्बल किए वितरित



हिन्दुस्तान वार्ता।डॉ.गोपाल चतुर्वेदी

वृन्दावन।मोतीझील क्षेत्र स्थित श्री घीसासंत महामण्डल आश्रम में संकट मोचन सेना (महिला प्रकोष्ठ), पंजाब की अध्यक्ष और प्रख्यात समाज सेवी  मनप्रीत कौर ( लुधियाना ) द्वारा संस्थापित संस्था "माँ सीता रसोई" के तत्वावधान में भारत वर्ष में निरन्तर चल रहे सेवा प्रकल्प के अंतर्गत विश्वविख्यात भजन गायक बाबा चित्र-विचित्र महाराज के पावन सानिध्य में संत,ब्रजवासी, वैष्णव सेवा का आयोजन अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।जिसके अंतर्गत सैकड़ों निर्धन-निराश्रित,साधु, ब्राह्मण एवं ब्रजवासियों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराकर उन्हें ऊनी वस्त्र, कंबल व दक्षिणा आदि वितरित किए गए।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकम के संयोजक आचार्य अंशुल पाराशर एवं प्रख्यात चित्रकार द्वारिका आनंद ने कहा कि "माँ सीता रसोई" के द्वारा समूचे भारत वर्ष में असंख्य लोगों को निःशुल्क भोजन व फलाहार उपलब्ध कराया जा रहा है।साथ ही इसके द्वारा विभिन्न प्रांतों में अधिकाधिक अभावग्रस्तों की प्राथमिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने का कार्य किया जा रहा है।

प्रख्यात साहित्यकार डॉ.गोपाल चतुर्वेदी एवं डॉ.राधाकांत शर्मा ने कहा कि जप, तप, भजन, साधना करना ही भगवान की भक्ति नहीं है, बल्कि निर्धन-निराश्रित व असहयों की सेवा करना भी भगवान की एक प्रमुख भक्ति है।इसी के अंतर्गत आज मां सीता रसोई के द्वारा निर्धन-निराश्रित, साधु,ब्राह्मण, ब्रजवासियों आदि को भोजन प्रसाद ग्रहण करा कर उन्हें ऊनी वस्त्र, कंबल व दक्षिणा आदि का वितरण किया गया है। जो की अति प्रशंसनीय कार्य है।

इससे पूर्व विश्वविख्यात भजन सम्राट बाबा चित्र-विचित्र महाराज ने अपनी सुमधुर वाणी में श्रीराधा-कृष्ण की महिमा से ओत-प्रोत भजनों का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन किया।

कार्यक्रम में स्वामी अक्ष्दानंद महाराज, चन्दन मुनि महाराज, सौरभ गोस्वामी, ब्रज किशोर शर्मा, सुमित गौतम, सत्य नारायण शर्मा, नन्द किशोर शर्मा, भानू शर्मा, दीपक शर्मा, अमित कृष्ण शर्मा, शिवम, सत्यम, सुनील तिवारी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।