भारत ने सारा तूफान से जूझ रहे होंडुरास को भेजी 26 टन राहत सामग्री

 


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर ग्लोबल साउथ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए उष्णकटिबंधीय तूफान सारा से जूझ रहे होंडुरास को 26 टन मानवीय सहायता भेजी है। राहत सामग्री में चिकित्सा आपूर्ति और आवश्यक आपदा राहत सामग्री जैसे सर्जिकल उपकरण, ग्लूकोमीटर, ऑक्सीमीटर, दस्ताने, सीरिंज, आईवी तरल पदार्थ, कंबल, स्लीपिंग मैट और स्वच्छता किट शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने वैश्विक मानवीय प्रयासों में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में भारत की भूमिका की पुष्टि करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा वैश्विक दक्षिण के लिए एक विश्वसनीय भागीदार। भारत ने हाल ही में उष्णकटिबंधीय तूफान सारा के मद्देनजर होंडुरास को 26 टन मानवीय सहायता भेजी।

यह नवीनतम सहायता पहल इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र में भारत की हालिया मानवीय सहायता के बाद की गई है, जहां भारत ने ब्रोंकोडायलेटर्स, इनहेलर और वेंटिलेटर प्रदान किए थे। इसके अतिरिक्त, पिछले महीने भारत ने मध्य अफ्रीका के जरूरतमंद देश साओ टोमे और प्रिंसिपे को चिकित्सा सहायता प्रदान करते हुए स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान की थी।

इस वर्ष की शुरुआत में भारत ने विनाशकारी भूकंप से जूझ रहे वानुअतु को राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण प्रयासों के तहत सहायता के लिए 5 लाख अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया था। आपदा राहत और मानवीय सहायता में प्रथम प्रतिक्रियकर्ता के रूप में भारत की सक्रिय भूमिका ने वैश्विक आपदा प्रबंधन में प्रमुख योगदान दिया है।

रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी