हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : शबे बारात मुबारक़ के मौके पर मुस्लिम बस्तियों में व्यवस्थाएं कराये जाने हेतु आप माइनॉरिटी विंग आगरा ने नगर आयुक्त को इस सम्बन्ध मे एक ज्ञापन दिया,जिसके माध्यम से
अवगत कराया कि 14 फरवरी को शबे बारात है,यह इबादत का दिन होता है। इस मुबारक़ मौके पर अभी तक अधिकारियों को कोई ध्यान नहीं है। आपसे निवेदन है कि मुस्लिम बस्तियों में नालियों की सफाई खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट व नई लाइट,पानी की उचित व्यवस्था व कब्रिस्तान व मस्ज़िदों के आसपास साफ सफाई कराएं,सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करें जिससे "शबे बारात" के दिन किसी भी प्रकार से मुस्लिम भाइयों को कोई परेशानी न हो।
उन्होंने आग्रह किया कि आगरा में मुख्यरूप से बजीरपुरा, लोहा मंडी,टेढ़ी बागिया, शाह नगर,इस्लाम नगर, कमाल खाँ,आजमपाड़ा, शिवनगर,ख़्वासपुरा,ताजगंज,घाट,अब्बुलला की दरगाह,पीराखार,नगला देवजीत,प्रकाशनगर ,नूनहाई नई की मंडी, मंटोला, बिजली घर,व अन्य सभी स्थानों पर उचित व्यवस्था कराई जाए।
ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रूप से "आप" माइनॉरिटी विंग प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बी डी खान अल्वी, आम आदमी पार्टी आगरा जिलाध्यक्ष पं सिद्धार्थ चतुर्वेदी जी, महासचिव संजय सिंह, माइनॉरिटी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शानू कुरैशी,जिला महासचिव आसिफ नवाब, इश्तियाक अल्वी, यतीनंदन आर्य प्रमुख थे।