पं.जसराज कल्चरल फाउंडेशन द्वारा ताजमहल की पृष्ठभूमि में "ताज-ओ-ताज" का भव्य आयोजन

 


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा :  11 सीढ़ीपर ‘एचएसबीसी ताज-ओ-ताज’ कार्यक्रम ताज महल के पार्ष में आयोजित हुआ।आयोजन का शुभारंभ बेबी रानी मौर्य कैबिनेट मंत्री,मंडलायुक्त आगरा शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार,डीआरएम आगरा,एडीए उपाध्यक्ष एम.अरुनमौली,नीरज जेटली,पूरन डावर, रेणुका डैंग,अनिल शर्मा,संदेश जैन ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया ।

 इस अवसर पर हवेली संगीत का कार्यक्रम अंकिता जोशी और पंडित रतन मोहन शर्मा ने प्रस्तुत किया। प्रस्तुतियाँ - राधे शरणाम नमः, राग केदार में तीन ताल में गोकुल में बाजत कहाँ बधाई, गोविंद दामोदर माधव.. रही। 

इसके बाद प्रतिभा सिंह बघेल और दीपक पंडित द्वारा ग़ज़लों की प्रस्तुति दी गई । दीपक पंडित द्वारा - कौन कहता है मोहब्बत की ज़ुबान होती है, सूल्फाक ताल में निबद्ध ग़ज़ल कोई पास आया सवेरे सवेरे, शाम से आँख में नमी सी क्यों है की प्रस्तुति दी।

प्रतिभा सिंह बघेल द्वारा ग़ज़लें - मेरे हम नफ़ेसर मेरे हम नवा मुझे दोस्त बनके दागा ना दे,बात करनी मुझे मुश्किल कभी ऐसी तो ना थी, ग़ालिब की हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है, सादगी तो हमारी ज़रा देखिए, साइयाँ बिना घर सूना, आज जाने की ज़िद ना करो.. पेश की गईं।कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभा सिंह बघेल ने अमीर ख़ुसरो की.छाप तिलक की प्रस्तुति दी ।

 कार्यक्रम में HSBC के मार्केटिंग हेड जसविंदर सोढ़ी,इण्डियन आयल कारपोरेशन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अरविन्दर सिंह साहनी,ज़ाइरो के फाउंडर विकास कुमार,नेशनल चैम्बर पू.अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,हिन्दुस्तान वार्ता के स्टेट हैड धर्मेन्द्र कुमार चौधरी,व्यवसाई रवि शर्मा,सी.फोटोजर्नलिस्ट असलम सलीमी,एडवोकेट सुभ्रत मेहरा आदि के साथ बड़ी संख्या में श्रोताओं ने संगीत का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन दुर्गा जसराज व सुधीर नारायण ने किया। कार्यक्रम आयोजन में पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम में 400 के करीब सुधी श्रोताओं ने संगीत का आनंद लिया। 

रिपोर्ट - असलम सलीमी।