आम बजट से देश के ट्रांसपोर्टरों में निराशा



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

दिल्ली : आम बजट ने किया ट्रांसपोर्टरों को निराश।आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर हरीश सब्बरवाल और संस्था के पूर्व सह प्रवक्ता एवम् ट्रांसपोर्ट चेंबर वेलफेयर एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि केंद्रीय वित्तमंत्री  निर्मला सीतारमण जी को बजट पूर्व ट्रांसपोर्ट ट्रेड के हितों के लिए ऑटो मोबाइल्स चींजों पर जीएसटी की दरों को कम किए जाने,पेट्रोलियम पदार्थों की जी एस टी में शामिल करने,वाहन के बीमा से जीएसटी हटाये जाने और वाहन ड्राइवरों की सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु पर पर्याप्त मुआवजा देने जैसे  गम्भीर विषयों पर राहत दिए जाने की मांग की गई थी।डॉक्टर हरीश सब्बरवाल ने कहा कि सरकार ने उक्त प्रेषित मांगों की अनदेखी करते हुए केवल आमजन मध्यम आय वर्ग के लिए इनकम टैक्स में छूट सीमा को बढ़ाया गया है। उससे थोड़ा फायदा हमारे मध्यम ट्रांसपोर्टर्स को मिल सकेगा।

डॉक्टर हरीश सब्बरवाल ने आगे कहा कि सरकार को ट्रांसपोर्ट ट्रेड की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। हम देश की इकोनॉमिकी में बहुत बड़ी सहभागिता निभाते है और हमारे ट्रकों द्वारा कश्मीर से कन्याकुमारी और कछ से नागालैंड तक परिवहन करके अति आवश्यक सुविधा आमजन को पहुंचाने का महत्वपूर्ण काम करते है। जबकि सरकार को वाहन चालकों के लिए सड़कों पर आरामग्रह आदि की भी सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। 

इस सम्बंध में वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि ट्रांसपोर्ट ट्रेड से लगभग 3 करोड़ लोग विभिन्न कार्यों से जुड़े होने पर उन सभी की अनदेखी उचित नहीं कही जा सकती। सरकार इस पर पुनर्विचार करे।