भारत ने सूरीनाम को दिया 10 लाख डॉलर का कृषि अनुदान



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

नई दिल्ली। भारत ने ग्लोबल साउथ को समर्थन देने की अपनी निरंतर प्रतिबद्धता के तहत सूरीनाम को 10 लाख डॉलर का कृषि अनुदान प्रदान किया है। भारत ने सूरीनाम के पैशन फ्रूट उद्योग को बढ़ाने के लिए एडवांस मशीनरी की आपूर्ति की है, जिससे सूरीनाम के समस्त कृषि उद्योग के साथ ही दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को भी मजबूती मिलेगी।

विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा भारत-सूरीनाम विकास साझेदारी को मजबूती। 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुदान के तहत पैशन फ्रूट उद्योग के विकास का समर्थन करने के लिए मशीनरी आज सूरीनाम भेजी गई। भारत-सूरीनाम के बीच विकास साझेदारी बढ़ती जा रही है।

यह सहायता सूरीनाम के साथ भारत के व्यापक जुड़ाव का एक हिस्सा है। पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करने के लिए सूरीनाम के राष्ट्रपति चान संतोखी से मुलाकात की थी। उस दौरान दोनों नेताओं ने अपनी साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की और रक्षा, व्यापार, कृषि और डिजिटल पहलों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। 

इससे पहले भारत ने अपने सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में सूरीनाम को लगभग 425 मीट्रिक टन खाद्यान्न और अन्य आवश्यक खाद्य वस्तुओं की अपनी पहली खेप भी भेजी थी। ऐसी पहलों के माध्यम से भारत आर्थिक विकास, आत्मनिर्भरता और सतत विकास को सक्षम करके वैश्विक दक्षिण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना जारी रखे हुए है। तकनीकी विशेषज्ञता, वित्तीय सहायता और आवश्यक संसाधनों का विस्तार करके, भारत एक विश्वसनीय विकास भागीदार के रूप में अपनी भूमिका को मजबूत कर रहा है।

(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)