हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा । खंदौली कस्बा के मलूपुर मार्ग स्थित श्री भगतजी फार्म हाउस में कंडेरे समाज समिति (भारत) के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन में 15 जोड़े एक दूजे के हुए। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जोड़ों को शादी की शुभकामनाएं दीं। विधायक डा.धर्मपाल सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह,खंदौलीब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने भी जोड़ों को आशीर्वाद दिया।राज्य मंत्री ने जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए समाज में व्याप्त दहेज प्रथा जैसी कुरीतियाँ पर कड़ा प्रहार किया और सभी से इस प्रथा को ख़त्म करने के लिए आगे आने की अपील भी की। विधायक धर्मपाल ने कंडेरे समाज के उत्थान के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला और इस तरह के आयोजनों पर आयोजकों को बधाई दी।
ज़िला सचिव धर्मेंद्र सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को बधाई और अतिथियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि कंडेरे समाज की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस समाज के लिए जनप्रतिनिधियो से मदद की प्रार्थना की।
भाजपा ज़िला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ने कंडेरे समाज की शहर देश की प्रगति में की गयी सहभागिता पर प्रकाश डालते हुए समाज की प्रगति की कामना की। उन्होंने कहा कि कंडेरे समाज ने सीमित संसाधनों के वावजूद इतना भव्य आयोजन कर समाज को एक अच्छा संदेश दिया।
इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह जिला सचिव समाजवादी पार्टी,कंडेरे समाज समिति भूरी सिंह,रामेश्वर करण,जीतू करण,नीरज करण,सोवरह कंडेरे गोपाल चूरामन सिंह,जया करण,अशोक, भगवान सिंह,महीपाल,राजकुमार,रामकुमार मुंशी, सूरजभान सिंह,सुरेश सिंह, संतोष सिंह, इंद्रजीत सिंह चौधरी विवेक छोटू आदि मौजूद रहे।